टार्जन की बेटी का इस नाटक में दिखेगा बोल्ड अंदाज

Monday, May 15, 2017-04:46 PM (IST)

मुंबई: फिल्म टार्जन फेम हेमंत बिर्जे की बेटी सोनिया बिर्जे अब हिन्दी कॉमेडी नाटक 'हैलो डार्लिंग' में नजर आएंगी। हेमंत की बेटी बेहद ही हॉट और सैक्सी है। इस प्ले में सोनिया के पिता हेमंत, विंदु दारा सिंह, शीबा, पायल गोगा और शाद रंधवा भी है। 

PunjabKesari

बता दें कि ये नाटक एक पति-पत्नी के रिशते पर अधारित है। ये नाटक योगेश द्वारा निर्देशित है। इस प्ले में काम करने से पहले सोनिया मॉडलिंग भी कर चुकी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News