छोटी ड्रेस में टेलर स्विफ्ट में फ्लाॅन्ट की लेग्स, हसीना की जांघ पर रूबी के ''T'' पर टिकी सबकी निगाह

Tuesday, Feb 04, 2025-02:42 PM (IST)

लंदन: लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में हाल ही में  67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन हुआ।इस शानदार शाम में टेलर स्विफ्ट ने अपनी मौजूदगी से महफिल ही लूट ली। 1.6 बिलियन डॉलर्स यानी करीब 13 हजार करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति की इस मालकिन ने रेड शॉर्ट ड्रेस में अपना कातिलाना अंदाज दिखा कर लोगों का दिल जीत लिया। 

PunjabKesari

टेलर स्विफ्ट ने इस बार ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए  शिमरी कस्टम विविएन वेस्टवुड शॉर्ट ड्रेस चुनी। वन-शोल्डर कॉर्सेट ड्रेस में वो बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आ रही थीं,जैसे ही वो कैमरों के सामने आईं पूरी महफिल उनकी ओर खिंच गई।मिनी ड्रेस में लॉन्ग लेग्स को फ्लॉन्ट करती सिंगर रेड कार्पेट पर आई।

PunjabKesari

रेड रूबी स्टोन्स के साथ एक खास ‘T’ अक्षर था। अब ये ‘T’ अक्षर क्या टेलर के बॉयफ्रेंड ट्रैविस के लिए था, या फिर ये उनकी खुद के नाम का पहला लेटर था? इसका जवाब तो सिर्फ टेलर ही दे सकती हैं। 

PunjabKesari

उन्होंने कान में डैंगलिंग रूबी रेड ईयररिंग्स पहने थे, जो चेहरे की खूबसूरती को और निखार रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने एक एलिगेंट रिंग और रेड स्ट्रैपी स्टिलेटोज पहने। अटायर से लेकर जूलरी तक सबकुछ परफेक्ट था।  

PunjabKesari

रेड हॉट लुक के साथ मेकअप और हेयरस्टाइल को भी परफेक्टली मैच किया, जिससे उनका लुक और भी स्टाइलिश बन गया। इस बार भी इस अरबपति सिंगर ने अपने लिए सिग्नेचर रेड लिप्स चुने थे, जो उनकी ब्लू आइज और स्मोकी टच मेकअप के साथ कमाल के लगे।

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News