Electric Lady Studios के बाहर स्पाॅट हुईं सिंगर टेलर स्विफ्ट, ज़ेबरा प्रिंट स्वेटर और ब्लैक जैगिंग में दिखीं स्टनिंग
Friday, Jan 12, 2024-05:03 PM (IST)
लंदन: पाॅप सिंगर टेलर स्विफ्ट अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में टेलर स्विफ्ट को न्यूयाॅर्क के Electric Lady Studios के बाहर स्पाॅट किया जाता है। इस दौरान हसीना का स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है।
लुक की बात करें तो टेलर स्विफ्ट सफेद और बेज ज़ेबरा प्रिंट स्वेटर और ब्लैक जैगिंग में स्टनिंग दिखीं।
उन्होंने अपने स्पोर्टी पहनावे को शेड्स, मिनिमल मेकअप और ट्रेडमार्क लाल लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया।
कैमरे के सामने टेलर स्विफ्ट ने स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।