टीचर ने पूछा-हमें फोन क्यों नहीं देखना चाहिए? बच्चों ने दिए ऐसे-ऐसे जवाब

Saturday, Aug 02, 2025-03:24 PM (IST)

मुंबई: इस समय पेरेंट्स की सबसे बड़ी समस्या है बच्चों का घंटे-घंटे मोबाइल देखना है। बच्चे स्कूल के आते ही मोबाइल पकड़ लेते है और जब तक बिस्तर पर नही जाते है तब तक नहीं छोड़तेबच्चे घर पर हर काम मोबाइल देखकर कर रहे है चाहे इसमे खाना हो या फिर खेलना लेकिन इसमें बच्चों से ज्यादा पेरेटस की गलती है कि क्योंकि बच्चों को फोन देखने की आदत वो ही डालते हैं। पेरेटस रोते हुए बेबी को चुप कराने की बजाए उसके सामने फोन रख देते है जिससे बच्चा बचपन से ही फोन का आदी हो जाता है। अब स्कूल से आए इस वीडियो को देखे जिसमें एक अध्पापिका पूछ रही है कि हमे फोन क्यो नही देखना चाहिए। इस पर बच्चों का क्या कहना है आइए जानते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shailja Choudhary (@shailjachoudhary44)

बच्चों में फोन की लत को खत्म करने के लिए स्कूल मे इस तरह के अभियान चलाए जा रहे है. शिक्षिका के इस सवाल पर बच्चे बारी-बारी से बता रहे है कि हमें फोन क्यो नही देखना चाहिए। इस एक बच्चे ने कहा, आख खराब हो जाती है। दूसरे ने कहा दूसरी आंख खराब हो जाती है। तीसरे ने कहा- आंख से खून आता है। चौथे ने कहा- चश्मा लग जाता है, पांचवे ने कहा- फोन देखने पर मां-बाप डांटते है। एक बच्चे ने कहा- ज्यादा फोन देखोगे तो डॉक्टर आंख निकाल लेंगे। अब बच्चे इस सवाल पर अपने-अपने जवाब दर्ज करा रहे है। इस वीडियो पर लोगो का क्या रिएक्शन आइए पढ़ते हैं।

 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News