ठुमक-ठुमक गाने पर स्टूडेंट्स संग टीचर ने बनाई क्यूट डांस Reel

Saturday, Sep 13, 2025-02:44 PM (IST)

मुंबई: सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सिक्किम की एक टीचर अपने क्यूट स्टूडेंट्स के साथ नेहा भसीन के पॉपुलर पंजाबी गीत ‘जुत्ती मेरी' पर डांस कर खुशी के पल को कैद कर रही है। वीडियो की शुरुआत में टीचर कैमरे के सामने खड़ी दिखाई देती हैं जो सफेद शर्ट और भूरे रंग की पैंट पहने हुए हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karma Doma (@karmadoma_15)

 

एक गर्मजोशी भरी मुस्कान के साथ वह प्री-कोरस प्रस्तुत करना शुरू करती हैं. स्कूल यूनिफॉर्म पहने और गले में आई कार्ड लटकाए बच्चे अपनी टीचर के पीछे लाइन में खड़े हो जाते हैं।वीडियो को कर्मा डोमा (@karmadoma_15) ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ शेयर किया, "अगर वह नहीं करेंगे, तो मेरे छात्र करेंगे।"


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए