मैडम की टीचिंग स्टाइल ने मचाया भौकाल, खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाया गुड टच बेड टच का पाठ

Thursday, Oct 03, 2024-06:18 PM (IST)

मुंबई: देश से आए दिन यौन हिंसा की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसी घटनाएं बच्चों के मन पर बहुत गहरा प्रभाव छोड़ती है। इससे उनके भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इन सबसे बचाने के लिए उन्हें गलत स्पर्श यानी बैड टच के बारे में बताना बेहद जरूरी है। गुड टच और बैड टच सिखाने से वह खुद अपनी रक्षा कर पाएंगे, साथ ही विपरीत परिस्थितियों में अपने माता-पिता से मदद लेने की हिम्मत भी जुटा पाएंगे।गुड टच-बैड टच की शिक्षा छोटी उम्र में ही देना जरूरी है और नेपाल के एक स्कूल में कुछ ऐसा ही किया जा रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक टीचर   छोटे बच्चों से भरे क्लास रूम में गुड टच-बैड टच का पाठ पढ़ा रहीं है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ARTISTIC 🇳🇵 (@artistic_nepal_)

सामने आए वीडियो में बच्चों से भरा एक क्लासरूम दिखाई दे रहा है। सभी बच्चे अपनी-अपनी जगहों पर खड़े होकर टीचर की बात को दोहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्लास में मौजूद टीचर म्यूजिकल अंदाज में बच्चों को गुड टच-बैड टच के बारे में बताते हुए दिखाई दे रही हैं। प्राइवेट पार्ट्स को पहचानने से लेकर गलत तरीके से छुए जाने पर माता-पिता और शिक्षकों को बताने की बात कर रहे हैं। राइम्स खत्म हो जाने के बाद बाद टीचर नेपाली भाषा में भी बच्चों को कुछ समझाती हुई नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है और लोग हर बच्चे को इसकी शिक्षा दिए जाने की जरूरत को प्वाइंट आउट कर रहे हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News