आमिर खान स्टारर ‘सीतारे ज़मीन पर’ से ‘गुड फॉर नथिंग’ का टीज़र हुआ आउट
Wednesday, May 21, 2025-02:41 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर आते ही लोगों में जो उत्साह देखने को मिला है, वो कमाल का है। 2007 की सुपरहिट फिल्म 'तारे ज़मीन पर' से जुड़ी इस स्पिरिचुअल सीक्वल की पहली झलक ने ही दिल जीत लिया है। हर एक फ्रेम में प्यार, हंसी और खुशियों की जो फीलिंग है, वो सीधे दिल तक जाती है। ट्रेलर देखकर साफ है कि ये फिल्म एक प्यारा सा फैमिली एंटरटेनर बनने वाली है, और लोग अभी से इसे लेकर काफ़ी एक्साइटेड हैं। अब हर कोई बेसब्री से इसका अगला चेप्टर देखने का इंतज़ार कर रहा है।
अब ज़्यादा इंतज़ार नहीं! मेकर्स 'सितारे ज़मीन पर' का पहला गाना ‘गुड फॉर नथिंग ’ लेकर आ रहे हैं। गाने का टीज़र रिलीज़ हो चुका है और इसमें कोच गुलशन और उनकी टैलेंटेड टीम की मस्तीभरी, दिलचस्प और मज़ेदार जर्नी की झलक देखने को मिलती है। अब तैयार हो जाइए, क्योंकि ये एनर्जेटिक गाना कल पूरी तरह से रिलीज़ होने वाला है।
‘सितारे ज़मीन पर’ के पहले गाने ‘गुड फॉर नथिंग’ का टीज़र रिलीज़ हो गया है और कहना गलत नहीं होगा कि ये मस्ती के मामले में लेवल अप है। टीज़र में आमिर खान कोच गुलशन के रोल में बास्केटबॉल की ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं, और पूरी टीम के साथ उनकी ट्यूनिंग देखकर चेहरे पर मुस्कान आ ही जाती है। ये छोटी सी झलक ही बता देती है कि कल जब पूरा गाना आएगा, तो मस्ती और एनर्जी की जबरदस्त डोज़ मिलने वाली है।
‘गुड फॉर नथिंग’ गाने में शंकर महादेवन और अमिताभ भट्टाचार्य की मज़ेदार और जोशीली आवाज़ें सुनने को मिलती हैं। गाने को और खास बनाते हैं नील मुखर्जी की गिटार की धुनें और शेल्डन डी’सिल्वा का बास पर कमाल का साथ।
आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर 'शुभ मंगल सावधान' बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ 'सितारे ज़मीन पर' में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं।
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।