Sikandar Teaser : रिलीज हुआ सलमान खान की ‘सिकंदर’ का टीजर, भाईजान का दिखा एक्शन अवतार
Saturday, Dec 28, 2024-05:15 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : सालों बाद सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'सिकंदर' का बहुप्रतीक्षित टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है। यह एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसमें सलमान खान और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की शानदार जोड़ी फिर से नजर आएगी। दोनों पहले 2014 की हिट फिल्म 'किक' में साथ काम कर चुके हैं, जो साजिद की डायरेक्टोरियल डेब्यू थी।
80 सेकंड के इस रोमांचक टीजर में सलमान खान अपने दमदार एक्शन अंदाज में नजर आ रहे हैं। वह पूरी तरह से तैयार होकर, सशस्त्र और नकाबपोश दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके किरदार, सिकंदर की एक छाया में इंट्रोडक्शन दी गई है, जो रहस्य और शक्ति से भरी हुई है, जिससे फिल्म का ऊंचा एक्शन और ड्रामा तय हो जाता है।
टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक और दृश्य जबरदस्त तरीके से एक्शन को और भी रोमांचक बना देते हैं। वीडियो के अंत में सलमान का एक डायलॉग आता है, 'सुनता हूं कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है।' यह डायलॉग सलमान के स्टाइल में है और फिल्म के एक्शन से भरपूर अनुभव का वादा करता है।
फिल्म का टीजर पहले 27 दिसंबर, 2024 को सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर रिलीज होने वाला था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के असामयिक निधन के कारण इसे 28 दिसंबर को सुबह 11:07 बजे के लिए रीशेड्यूल कर दिया गया।
टीजर की रिलीज से पहले, साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया, जिसमें लिखा था, 'देश के साथ शोक में हम एकजुट हैं, और इस समय को सम्मान देने के लिए हमने टीजर की लॉन्चिंग को फिर से 4:05 बजे शेड्यूल किया है। हम आपके धैर्य और समझ की सराहना करते हैं - टीजर का इंतजार वाकई काबिल होगा!'
इसके साथ ही, 26 दिसंबर को 'सिकंदर' की टीम ने एक शानदार पोस्टर भी रिलीज किया था, जिसमें सलमान खान अपनी शक्तिशाली छवि में दिखाई दे रहे थे, हाथ में एक भाले जैसे हथियार को पकड़े हुए। यह पोस्टर सलमान के किरदार की शक्ति और रहस्य को पूरी तरह से दर्शाता है।