''एक दिन के लिए मिलने ही आजा...'', पापा के मैसेज पढ़ भावुक हुआ बेटा, वायरल हुई मार्मिक कहानी

Thursday, Jul 10, 2025-04:26 PM (IST)

मुंबई: जिंदगी में कुछ बनने की चाह और पैसा कमाने की जिम्मेदारी कई नौजवानों को उनके परिवार से खासतौर पर माता-पिता से दूर कर देती हैं। जी हां,हम दूर रहकर भी सिर्फ 5-7 मिनट की फोन कॉल कर लेना ही अपनी जिम्मेदारी निभाना मान लेते हैं। हमें लगता है कि हमारी जिंदगी में बहुत परेशानियां हैं लेकिन सच तो यह है कि जीवन को उन्होंने हमसे कहीं ज्यादा करीब से देखा है और उसे जीने का अनुभव भी उनसे बेहतर किसी के पास नहीं है। अब  एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के भावुक संदेशों का स्क्रीनशॉट  शेयर किया  तो वह वॉट्सऐप चैट लाखों लोगों के दिलों को छू गई और वायरल हो गई।

PunjabKesari

इस चैट में देखा जा सकता है कि पिता कि तरफ से तीन संदेश भेजे गए हैं। पहले मैसेज में लिखा है-'घर कब आ रहा है?' उसके कुछ मिनट बाद ही दूसरा संदेश है- 'तेरी याद आ रही है।' और फिर एक और मैसेज जिसमें लिखा है- 'एक दिन के लिए मिलने ही आजा।' तीनों मैसेज पढ़ने के बाद शख्स इस कदर भावुक हुआ कि उसने रेडिट पर स्क्रीनशॉट कर लोगों ने पूछ लिया कि मुझे समझ नहीं आ रहा क्या जवाब दूं... क्योंकि हमारा रिश्ता टिपिकल बाप-बेटे वाला रहा है!

PunjabKesari

इस बेटे की पोस्ट को सोशल मीडिया पर वायरल होने में समय नहीं लगा।  कुछ यूजर्स ने कहा कि ब्रो इतना मत सोच, सीधा लिख कि आ रहा हूं। वहीं कुछ ने अपने पापा से जुड़े दिल को छू लेने वाली बातचीत के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए। एक यूजर ने लिखा - चले जा भाई, बस एक दिन ही सही... तुम अपने माता-पिता की खुशी देखकर हैरान रह जाओगे। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News