सिर्फ एक दिन की रानी… छिना गया थाईलैंड की ब्यूटी क्वीन का ताज, जिंदगी के एक कड़वे सच ने बदल दी लाइफ

Thursday, Sep 25, 2025-02:39 PM (IST)

लंदन: थाईलैंड की खूबसूरत सुपन्नी नोइनॉन्थॉन्ग जिन्हें लोग बेबी के नाम से भी जानते हैं इस समय चर्चा में हैं। 20 सितंबर 2026 को बेबी मिस ग्रैंड प्रचुआप खीरी खान का खिताब जीती हालांकि उनकी ये खुशी  केवल 24 घंटे ही टिक सकी क्योंकि उनका ताज तुरंत छीन लिया गया। दरअसल,अगले ही दिन आयोजन समिति को उनकी अश्लील वीडियो ऑनलाइन घूमती मिलीं।

PunjabKesari

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल हुए वीडियो में सुपन्नी को सेक्स टॉय इस्तेमाल करते, ई-सिगरेट पीते और पिंक लिंजरी पहनकर डांस करते देखा गया। यही नहीं उनका OnlyFans अकाउंट भी सामने आया। आयोजकों का कहना था कि यह गतिविधियां प्रतियोगिता की आत्मा और सिद्धांतों के खिलाफ हैं।

PunjabKesari

21 सितंबर को प्रतियोगिता समिति ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा-'वर्तमान मिस ग्रैंड प्रचुआप खीरी खान 2026 ऐसी गतिविधियों में शामिल पाई गई हैं जो प्रतियोगिता की भावना से मेल नहीं खातीं. इसलिए उनका खिताब समाप्त करना आवश्यक है।' इस घोषणा के बाद वे प्रतियोगिता से बाहर कर दी गईं।

PunjabKesari

ब्यूटी क्वीन ने कैसे दी सफाई

इस मालमें में ब्यूटी क्वीन ने कहा-'उन्होंने अपनी बीमार और बिस्तर पर पड़ी मां की मदद के लिए किया था।अपनी मां के निधन के बाद उन्होंने फेसबुक पोस्ट में माफी मांगते हुए लिखा-'यह घटना मेरे लिए बड़ी सीख है मैं वादा करती हूं कि खुद को सुधारूंगी और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी।'

PunjabKesari

 एक टीवी शो में जब सुपन्नी ने अपना पक्ष रखा तो वहां मौजूद वकील ने बताया कि उनके खिलाफ कानून के तहत तीन साल की जेल तक की सजा हो सकती है। यह सुनकर सुपन्नी चौंक गईं और कहा-'मैं जेल नहीं जाना चाहती।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News