इस एक्ट्रैस की मौत के वक्त न बेटा था करीब और न ही बेटी, मौत हुई तो थी अकेली
Wednesday, May 03, 2017-11:36 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मों में दादी-नानी का रोल प्ले करने वाली अचला सचदेव अब हमारे बीच नहीं है।
अचला सचदेव की की मौत
फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में सिमरन यानी काजोल की दादी के रोल में नजर आईं अचला 30 अप्रैल 2012 को अकेलेपन से जूझते हुए पुणे के एक अस्पताल में उनका निधन हुआ। इस दौरान न तो यूएस में रह रहा उनका बेटा ज्योतिन उनके करीब था और न ही मुंबई में रह रही बेटी ने उनकी कोई सुध ली।
बता दें कि 2002 में अचला के पति क्लिफर्ड डगलस पीटर्स की डेथ हो गई। इसके बाद 12 साल तक वे पुणे स्थित पूना क्लब के पास कोणार्क एस्टेट अपार्टमेंट के दो बेडरूम फ़्लैट में अकेली ही रहती रहीं। इस दौरान सिर्फ रात में एक अटेंडेंट वहां रहकर उनकी देखभाल करता था।
एक बार अचला किचन में एक गिलास पानी लेने गई थीं। हालांकि, इस दौरान वे गिर गईं और उनकी जांघ की हड्डी टूट गई। उन्हें पूना हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एडमिट कराया गया। लेकिन जल्दी ही डिस्चार्ज भी कर दिया गया। इसके बाद अचला के ब्रेन में खून के थक्के जमते देखे गए, जो क्वाड्रिप्लेजिया की ओर संकेत करते हैं।