इस एक्ट्रैस की मौत के वक्त न बेटा था करीब और न ही बेटी, मौत हुई तो थी अकेली

Wednesday, May 03, 2017-11:36 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मों में दादी-नानी का रोल प्ले करने वाली अचला सचदेव अब हमारे बीच नहीं है।

PunjabKesari, अचला सचदेव इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड, achala sachdev photo image photo wallpaper full hd photo gallery free download

अचला सचदेव की की मौत 

फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में सिमरन यानी काजोल की दादी के रोल में नजर आईं अचला 30 अप्रैल 2012 को अकेलेपन से जूझते हुए पुणे के एक अस्पताल में उनका निधन हुआ। इस दौरान न तो यूएस में रह रहा उनका बेटा ज्योतिन उनके करीब था और न ही मुंबई में रह रही बेटी ने उनकी कोई सुध ली।

PunjabKesari, अचला सचदेव इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड, achala sachdev photo image photo wallpaper full hd photo gallery free download

बता दें कि 2002 में अचला के पति क्लिफर्ड डगलस पीटर्स की डेथ हो गई। इसके बाद 12 साल तक वे पुणे स्थित पूना क्लब के पास कोणार्क एस्टेट अपार्टमेंट के दो बेडरूम फ़्लैट में अकेली ही रहती रहीं। इस दौरान सिर्फ रात में एक अटेंडेंट वहां रहकर उनकी देखभाल करता था।

PunjabKesari, अचला सचदेव इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड, achala sachdev photo image photo wallpaper full hd photo gallery free download

एक बार अचला किचन में एक गिलास पानी लेने गई थीं। हालांकि, इस दौरान वे गिर गईं और उनकी जांघ की हड्डी टूट गई। उन्हें पूना हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एडमिट कराया गया। लेकिन जल्दी ही डिस्चार्ज भी कर दिया गया। इसके बाद अचला के ब्रेन में खून के थक्के जमते देखे गए, जो क्वाड्रिप्लेजिया की ओर संकेत करते हैं।

PunjabKesari, अचला सचदेव इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड, achala sachdev photo image photo wallpaper full hd photo gallery free download


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News