''द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'' की सक्सेस के बाद लक्ष्य लालवानी ने खुद को दिया लग्जरी तोहफा, खरीदी ब्रांड न्यू रेड MG Cyberster कार
Thursday, Oct 30, 2025-10:36 AM (IST)
मुंबई. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में एक्टर लक्ष्य लालवानी लीड रोल में नजर आए थे। सीरीज में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया। वहीं, यह एक्टर अब एक अलग वजह को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में लक्ष्य लालवानी ने एक लग्जरियस स्पोर्ट्स कार खरीदी है, जिसके साथ उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की सक्सेस के बाद लक्ष्य ने ब्रांड न्यू रेड MG Cyberster खरीदी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्पोर्ट्स कार की कीमत लगभग 80 लाख रुपए बताई जा रही है।

कार खरीदने के बाद लक्ष्य को उनकी नई कार में मुंबई की सड़कों में ड्राइव करते भी देखा गया। एक्टर ने अपनी कार के साथ पैपराजी के सामने जमकर पोज भी दिए। सामने आए वीडियो में लक्ष्य बिल्कुल कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं और काफी खुश दिख रहे हैं। फैंस और करीबी एक्टर को उनकी नई कार के लिए बधाइयां भी दे रहे हैं।
बता दें, आर्यन खान की डेब्यू डायेक्शनल सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। इसमें उनका काम की काफी तारीफ हो रही है। वहीं, इस सीरीज से लक्ष्य लालवानी की पॉपुलैरिटी भी सातवें आसमान तक पहुंच गई है। इसके बाद अब एक्टर जल्द ही अनन्या पांडे के साथ रोमांटिक फिल्म 'चांद मेरा दिल' में नजर आएंगे।
