स्टेज पर ढोल वाले संग दुल्हन का बिंदास नाच, ऐसा नजारा उड़े दूल्हे के होश
Saturday, Oct 12, 2024-03:00 PM (IST)
मुंबई: शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक बार फिर शादी से दूल्हा-दुल्हन का कपल डांस और दूल्हे के बाराती दोस्तों के नागिन डांस के वीडियो वायरल होंगे। इससे पहले हमारे हाथ लगा है एक दुल्हन के डांस का जबरदस्त वीडियो जिसमें वह भरी स्टेज पर ढोल की धुन पर ताबड़तोड़ डांस कर रही है।
दुल्हन का हरफनमौला डांस देख स्टेज पर बैठा दूल्हा भी शॉक्ड हो गया है।दुल्हन के जोरदार डांस के इस वीडियो पर अब लोग कमेंट्स पोस्ट करने के साथ-साथ दूल्हे को भागने की सलाह दे रहे हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन बिना ससुरालियों और घरवालों की फिक्र किए अपनी मस्ती में खुलकर डांस कर रही है। स्टेज पर दिल-खोलकर नाचती यह दुल्हन ढोलवाले के गले में भी हाथ डालकर नाचती दिख रही है। वहीं ढोल वाला अपनी धुन में ढोल बजाता दिख रहा है। दुल्हन का हुल्लड़ देख स्टेज और शादी में मौजूद घराती-बाराती दोनों ही शॉक्ड हो गए और आखिर में दूल्हा हिम्मत जुटाकर अपनी दुल्हन को पकड़कर ले जाता है।