“लौट आया हंसी और स्वाद का कॉम्बो! ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ में कुकिंग के साथ कॉमेडी का तड़का”
Thursday, Oct 23, 2025-11:19 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का: टीवी की दुनिया में एक बार फिर हंसी और स्वाद का तड़का लगने वाला है, क्योंकि ‘लाफ्टर शेफ्स’ अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है। कलर्स टीवी ने दिवाली के मौके पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए इसका आधिकारिक ऐलान किया। इस घोषणा के बाद से ही शो के प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
तीसरे सीजन में क्या होगा नया?
मिली जानकारी के अनुसार, इस बार शो में पुराने और नए कलाकारों का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा। पिछले सीजन में दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने वाले कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह फिर से अपनी कॉमिक टाइमिंग से माहौल बनाते नजर आएंगे। इनके साथ अली गोनी और जन्नत जुबैर जैसे पॉपुलर चेहरे भी शो में वापसी करेंगे। शो के मेकर्स ने बताया कि तीसरे सीजन में 3 से 4 नए कलाकारों की एंट्री भी होगी, जिससे शो का मनोरंजन स्तर पहले से कई गुना बढ़ जाएगा। ये नए कलाकार अपने नए अंदाज और एनर्जी के साथ शो को और ताज़गी भरा बनाने वाले हैं।
शो का कॉन्सेप्ट और खासियत
‘लाफ्टर शेफ्स’ की लोकप्रियता की वजह इसका यूनिक कॉन्सेप्ट है — जहां टीवी सितारे कुकिंग करते हुए मस्ती, मजाक और कॉमेडी से दर्शकों को हंसाते हैं। ये शो एक हल्के-फुल्के रिएलिटी फॉर्मेट में बनाया गया है जिसमें कुकिंग टास्क्स और फनी चुनौतियां शामिल होती हैं। दर्शक इसे एक ऐसे शो के रूप में देखते हैं जिसमें खाना और कॉमेडी दोनों का मजा एक साथ मिलता है।
पिछले सीजनों की झलक
‘लाफ्टर शेफ्स’ की शुरुआत बतौर फिलर शो की गई थी। पहले सीजन में किसी विनर का चयन नहीं हुआ था, लेकिन दूसरे सीजन में एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने शानदार परफॉर्मेंस देते हुए विनर ट्रॉफी अपने नाम की थी। उस सीजन के बाद शो ने एक मजबूत फैन बेस बना लिया, जिसके चलते अब तीसरा सीजन और भी ग्रैंड लेवल पर तैयार किया जा रहा है।
कब और कहां देख सकेंगे दर्शक?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ कलर्स टीवी के मौजूदा शो ‘पति पत्नी और पंगा’ की जगह लेने वाला है। चर्चा यह भी है कि उस शो के कुछ कलाकारों को भी इस बार ‘लाफ्टर शेफ्स’ में शामिल किया जाएगा। शो की होस्टिंग की जिम्मेदारी फिर से भारती सिंह के कंधों पर होगी, जो अपनी हंसी-मजाक भरी एनर्जी और टाइमिंग से शो में जान डाल देती हैं। सूत्रों के मुताबिक, ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ का प्रसारण 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में होने की संभावना है।
मनोरंजन और स्वाद का तड़का एक साथ
‘लाफ्टर शेफ्स’ सिर्फ एक कुकिंग शो नहीं है, बल्कि यह हंसी, तंज और टीमवर्क का शानदार संगम है। जहां स्टार्स एक-दूसरे को हराने के लिए व्यंजन तो बनाते ही हैं, साथ ही कॉमिक पंचेज़ से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी करते हैं।