शेफाली जरीवाला के बाद एक और एक्ट्रेस का आकस्मिक निधन, 43 की उम्र में ली अंतिम सांस

Wednesday, Jul 02, 2025-03:37 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस शेफाली  जरीवाला के निधन के बाद अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। 'द डिवोर्स इंश्योरेंस' फेम एक्ट्रेस ली सेओ-यी ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस ली सेओ-यी ने 43 साल की उम्र में 20 जून को आखिरी सांस ली।

PunjabKesari

उनके मैनेजर द्वारा एक पोस्ट के जरिए उनके निधन की पुष्टि की गई है हालांकि के-ड्रामा एक्ट्रेस ली सेओ-यी की मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। ली सेओ-यी ने कई शानदार रोल्स किए हैं। उनके निधन की खबर से फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 이서이/ESeoE/李屿邇 (@eseoe242)

ली सेओ-यी की मौत की पुष्टि उनके मैनेजर सॉन्ग सेओ बिन ने एक पोस्ट के जरिए की है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस की फोटो शेयर करते हुए लिखा-'एक खूबसूरत, विनम्र शख्स 20 जून को आसमान में एक सितारा बन गई। मैं इस खबर को गहरे दुख के साथ साझा कर रहा हूं। मुझे पता है कि आप में से कई लोग इस अचानक आई खबर से स्तब्ध और दुखी होंगे। कृपया उसके लिए प्रार्थना करें ताकि वो शांतिपूर्ण और सुंदर जगह पर आराम कर सके। मैं यह पोस्ट उसकी मां और पिता की ओर से कर रहा हूं।'  'द डिवोर्स इंश्योरेंस' में एक्ट्रेस ने पांचवे एपिसोड में एक बेकर का रोल निभाया था। इस कॉमेडी सीरीज में वो आखिरी बार नजर आई थीं। 
 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News