डर और सस्पेंस से भरा ‘एकाकी’ का पहला ऑफिशियल पोस्टर हुआ लॉन्च

Monday, Dec 15, 2025-01:32 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आशीष चंचलानी की हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ एकाकी अपनी दिलचस्प कहानी और अलग तरह की स्टोरीलाइन से लगातार दर्शकों को चौंका रही है। लेकिन अब कहानी ने अचानक ऐसा मोड़ ले लिया है, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। जो सीरीज एक सीधी-सादी हॉरर कहानी के तौर पर शुरू हुई थी, वह अब जॉनर बदलते हुए साइ-फाई थ्रिलर बन चुकी है। इस चौंकाने वाले ट्विस्ट की घोषणा करते हुए मेकर्स ने सीरीज़ का एक नया पोस्टर भी शेयर किया है।

इस खबर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “यह रहा एकाकी का असली पोस्टर 👽
एकाकी हमेशा से एक साइ-फाई कहानी थी, जो हॉरर के मुखौटे के पीछे छिपी हुई थी। हम आपका स्वागत करते हैं शुरुआत में… अंत की 🛸
 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Ashish Chanchlani (@ashishchanchlani)

कॉमेडी कंटेंट के लिए मशहूर आशीष चंचलानी को अब एक ज्यादा गहराई वाली कहानी की दुनिया में कदम रखने के लिए भी सराहना मिल रही है। उनकी परफॉर्मेंस और क्रिएटिव विज़न को ताज़ा और अलग बताया जा रहा है, जो यह दिखाता है कि वह अपनी तय इमेज से बाहर निकलकर नए तरह के एक्सपेरिमेंट करने वाले एक वर्सेटाइल क्रिएटर हैं।

एकाकी एक टैलेंटेड टीम को साथ लेकर आ रही है, जिसकी अगुवाई खुद आशीष चंचलानी कर रहे हैं और इसमें उनके क्रिएटिव सर्कल के जाने-पहचाने चेहरे भी शामिल हैं। कुणाल छाबड़िया को-प्रोड्यूसर की भूमिका में हैं, आकाश डोडेजा पैरेलल लीड निभा रहे हैं, जशन सिरवानी एग्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं और तनिष सिरवानी क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर जुड़े हैं।

ग्रिशिम नवानी को-स्क्रीनप्ले राइटर हैं और रितेश साधवानी लाइन प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इतनी मजबूत टीम के साथ एकाकी एक नया और दिलचस्प सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है। एकाकी 27 नवंबर 2025 को एक्सक्लूसिव तौर पर ACV स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुकी है।

 


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News