विजय सेतुपति की Thalaivan Thalaivi की रिलीज डेट आई सामने, जानें किस दिन सिनेमाघरों का श्रृंगार बनेगी फिल्म?

Tuesday, Jul 01, 2025-03:30 PM (IST)

मुंबई. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति एक बार फिर पर्दे पर अपनी दमदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘थलाइवन थलाइवी’ अब रिलीज के लिए तैयार है और इसकी रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। इस खबर से विजय के फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है।
 
PunjabKesari

कब होगी रिलीज फिल्म?
विजय सेतुपति और नित्या मेनन की यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह जानकारी हाल ही में रिलीज एक टीज़र के जरिए सामने आई है। लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है।

 

नए टीज़र की शुरुआत में विजय सेतुपति और नित्या मेनन एक टिफिन सेंटर चलाते हुए नजर आते हैं। दोनों का यह साधारण जीवन और उनकी मज़ेदार बातचीत एक घरेलू माहौल दर्शाती है। लेकिन जैसे ही टीज़र आगे बढ़ता है, फिल्म में ट्विस्ट आता है — विजय का किरदार अचानक एक्शन मोड में आ जाता है। वो बंदूक उठाता है और गोलियों की बौछार शुरू हो जाती है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता कई गुना बढ़ जाती है।

टीज़र में दिखाया गया है कि कैसे एक साधारण जीवन जीने वाला किरदार परिस्थितियों के कारण हिंसा का रास्ता अपना लेता है। विजय सेतुपति की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और नित्या मेनन के साथ उनकी केमिस्ट्री टीज़र में ही झलकने लगती है।


बता दें, ‘थलाइवन थलाइवी’ को पांडिराज ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले एथरक्कम थुनिंधवन जैसी हिट फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। अब यह फिल्म  25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News