ना धासूं बाॅडी ना पहले जैसा अंदाज...WWW के ''द रॉक'' का ट्रांसफॉर्मेशन देख इंटरनेट पर हर कोई शॉक

Tuesday, Sep 02, 2025-01:16 PM (IST)

लंदन: WWW के 'द रॉक' और हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन इस वक्त अपने ट्रांसफॉर्मेंशन को लेकर चर्चा में हैं।  1 सितंबर को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में जैसे ही ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन पहुंचे तो हर कोई बस उन्हें देखता ही रह गया। हर किसी की निगाहें उनपर जा थमी क्योंकि वो उस लुक में थे जो इससे पहले कभी किसी को नहीं दिखा।

PunjabKesari

 

इस एक्टर की मोस्ट अवेटेड नई फिल्म 'द स्मैशिंग मशीन' का वर्ल्ड प्रीमियर इसी फेस्टिवल में हुआ। इस दौरान  ड्वेन के अपने नए लुक से सबका ध्यान खींच लिया है।  उनकी पहले जैसी धांसू बाॅडी भी नहीं थी।  वो ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट पहने काफी स्लिम दिखे।

'द स्मैशिंग मशीन' में ड्वेन एमएमए फाइटर मार्क केर की भूमिका में हैं। ये फिल्म साल 2002 में आई इसी नाम की डॉक्यूमेंट्री से प्रेरित है। मार्क केर ने अपने करियर में कई अवॉर्ड जीते और दूसरी तरफ नशीले पदार्थों के सेवन की समस्या से भी जूझते रहे। यह फिल्म उनकी तत्कालीन प्रेमिका, एमिली ब्लंट के साथ उनके संबंधों को भी दिखाती है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News