इंतजार खत्म हुआ, पंजाबी गाना 'तेरा ही ना' कल होगा रिलीज

Wednesday, Feb 24, 2021-10:35 PM (IST)

जालंधरः कुछ दिनों पहले पंजाबी गाना ' तेरा ही ना' का एक पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया है। अब इस गाने का इंतजार करने वालों को और सब्र  नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि यह गाना कल यानि 25 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा। 

इस गाने को पीडे वूल म्यूजिक कंपनी के बैनर तले रिकॉर्ड किया गया है, जबकि इस गाने का निर्देशन पंजाबी म्यूजिकल इंडस्ट्री के निदेशक दरसाल ने किया है। गाने में पंजाबी गायिका ममता मेहरा अपनी खूबसूरत आवाज से जान डाली है, जिन्होंने पहले भी कई गानों में अपनी आवाज दी है। इस गीत के लेखक लव चंद्रा हैं। 

निर्देशक दरसाल ने कहा कि गाने में कॉलेज की एक दिलचस्प प्रेम कहानी को फिल्माया गया है, जिसमें समीर शेख और सोनालिका शर्मा ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं। उन्होंने इस गीत में योगदान देने वाले अपने सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया है, जिसमें नारायण, प्रभजोत कौर, लव बत्रा, रणवीर सिंह, सूरज भट्टी, आसिफ सलमानी, श्वेता शर्मा और अन्य शामिल हैं। 

बता दें कि समीर शेख एक प्रसिद्ध टिक टॉक स्टार हैं, जिनके वीडियो बहुत देखे जाते हैं और टिक टॉक पर उनके बड़ी संख्या में फालोवर हैं। समीर शेख ने इस पहले गीत के साथ पंजाबी संगीत इंडस्ट्री में कदम रखा है। उनके साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली सोनालिका शर्मा भी इस गीत के साथ संगीत इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रही हैं।


Content Writer

Pardeep

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News