भारत में इस जगह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई दुनियाभर में ब्लाॅकबास्टर पुष्पा 2, बघीरा के सामने टेके घुटने

Tuesday, Dec 10, 2024-05:11 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। पुष्पा 2 ने एक हफ्ते के अंदर ही आरआरआर, जवान, पठान, और स्त्री 2 जैसी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हालांकि, एक जगह पर यह फिल्म असफल साबित हुई है और वह है कन्नड़ भाषा में इसका प्रदर्शन।

कन्नड़ में पुष्पा 2 का कलेक्शन बेहद कम

पुष्पा 2 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था। जबकि फिल्म बाकी भाषाओं में जबरदस्त कमाई कर रही है लेकिन कन्नड़ में इसने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। कन्नड़ में अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने केवल 1.95 करोड़ रुपये की कमाई की, जो कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बघीरा से भी कम है।

View this post on Instagram

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

बघीरा की सफलता के आगे पुष्पा 2 की असफलता

बघीरा, जो कि एक कन्नड़ फिल्म है, 31 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। इसका बजट 40 करोड़ रुपये था और फिल्म ने कन्नड़ बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया। पहले वीकेंड में बघीरा ने 20.05 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि पुष्पा 2 ने कन्नड़ में पहले दिन सिर्फ 1 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद फिल्म का कलेक्शन धीरे-धीरे घटता गया, और कुल मिलाकर कन्नड़ में पुष्पा 2 का कलेक्शन बहुत ही कम रहा।

View this post on Instagram

A post shared by Bagheera (@bagheerathefilm)

पुष्पा 2 कन्नड़ में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी

बघीरा की कलेक्शन की तुलना में पुष्पा 2 कन्नड़ भाषा में फ्लॉप साबित हुई है। यह स्थिति फिल्म के कन्नड़ बाजार में अपेक्षित सफलता के मुकाबले चौंकाने वाली रही। जहां पुष्पा 2 ने बाकी भाषाओं में शानदार प्रदर्शन किया, वहीं कन्नड़ में यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, और बघीरा जैसे छोटे बजट वाली फिल्म के सामने असफल साबित हुई।


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News