इन बॉलवीड एक्ट्रेसेस ने जलपरी बन कराया था फोटोशूट, यहां देखें फोटोज
Monday, May 15, 2023-04:52 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 26 मई को फैंस बेसब्री से फिल्म 'द लिटिल मरमेड' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। कई बार कई एक्ट्रेस ने जलपरी की तरफ लुक ले कर फोटोशूट करवाया है। जो फैंस को भी काफी आकर्षक लगा। आइए जानते हैं उन एक्ट्रेस के नाम, और देखते हैं उनका जलपरी वाला लुक।
यहां वे अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने महत्वपूर्ण जलपरी फोटोशूट कराया
1. आलिया भट्टबॉलीवुड की महारानी ने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प पानी के नीचे की शूटिंग साझा की थी और वह किसी खूबसूरत जलपरी से कम नहीं लग रही थी।
2. दीपिका पादुकोण ग्लोबल स्टार ने बार-बार जलपरी साबित की है। अंडरवाटर शूट से लेकर रेड-कार्पेट अपीयरेंस तक, दीपिका हमेशा भड़कीले अंदाज में बयान देती हैं।
3. जान्हवी कपूर रेड कार्पेट लुक्स में जानवी कपूर से बेहतर कौन है? अभिनेत्री को जलपरी से प्रेरित पोशाक पहने हुए देखा गया है जो स्वप्निल और बिल्कुल आश्चर्यजनक लग रही थी।
4. तारा सुतारियातारा सुतारिया देखने लायक दृष्टि थी। द लिटिल मरमेड से प्रेरित, अभिनेत्री एक फोटोशूट में बेहद खूबसूरत लग रही है।
5. सारा अली खान अभिनेत्री ने हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टियों की तस्वीरों के साथ पानी की बच्ची साबित हुई है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह खुद को 'मरमेड' कहलाने का आनंद ले रही है।