ठेके में चोरी करने घुसा चोर..शराब पीकर सुबह तक मारता रहा खर्राटे, वीडियो वायरल
Wednesday, Jan 01, 2025-04:18 PM (IST)
मुंबई: शराब को देखकर कुछ लोगों की नीयत ऐसी बिगड़ती है कि, इंसान अपना दीन-ईमान तक भूल जाता है। ऐसा ही कुछ तेलंगाना के मेडक जिले में हुआ। जहां एक चोर शराब की दुकान में घुसा तो था चोरी करने लेकिन शराब का ढेर देखकर उसके मुंह में पानी आ गया फिर क्या था चोर ने वहीं किया जो उसके मन ने कहा। दरअसल, चोर कनकदुर्गा नाम की शराब की दुकान में चोरी करने घुसा और वहां उसने जमकर शराब और बीयर पी। इसके बाद नशे में धुत यह चोर भूल गया कि वो तो यहां चोरी करने आया था। चोर नशे में होश खो बैठा और दुकान में ही सो गया।
चोर दुकान की छत की टाइल्स को तोड़कर अंदर घुसा था और फिर उसने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले। इसके बाद चोर ने दुकान से कुछ नकदी और शराब की बोतलें चुराई और भागने लगा। चोर जा ही रहा था कि उसका मन शराब पीने का हुआ। चोरी का सामान साइड में रखकर चोर ने शराब और बीयर की कुछ बोतलें लीं और उन्हें गटागट पी गया। शराब पीने के बाद चोर होश खो बैठा और बेसुध होकर दुकान में ही सो गया।जब अगली सुबह दुकान का स्टाफ और मालिक पहुंचा तो उसकी नजर सोते हुए इस चोर पर पड़ी और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।