इस एक्टर ने बस ड्राइवर से ऐंठे लाखों रुपए, जानें कैसे बनाया गरीब को ठगी का शिकार
Wednesday, Jul 02, 2025-08:35 PM (IST)

मुंबई. मनोरंजन जगत से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक एक्ट्रेस पर एक गरीब बस ड्राइवर से धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। ये मामला अब कानूनी कार्रवाई तक पहुंच गया है और आरोपी एक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कौन है आरोपी एक्टर?
आरोपी का नाम दिलीप कुमार साहू बताया गया है, जो कि भोजपुरी फिल्मों के एक एक्टर और एक सक्रिय यूट्यूबर हैं। दिलीप पर आरोप है कि उन्होंने एक बस ड्राइवर को क्रेडिट कार्ड से नकदी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की।
कैसे हुई मामले की शुरुआत?
इस पूरे मामले की शुरुआत एक सड़क किनारे लगे विज्ञापन पोस्टर से हुई, जिसमें लिखा था- "क्रेडिट कार्ड से पैसा कैश कराएं, सिर्फ 2.5% चार्ज पर"। पोस्टर पर एक मोबाइल नंबर भी दिया गया था, जिस पर पीड़ित बस ड्राइवर ने कॉल किया। दिलीप ने भरोसा जीतने के लिए ₹500 (2.5% कटौती) के बाद ₹19,500 ड्राइवर के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इससे ड्राइवर को विश्वास हो गया।
कुछ दिन बाद, ड्राइवर ने अपने क्रेडिट कार्ड से ₹3.5 लाख निकालने की मांग की। इस बार, उसके कार्ड से पैसे कट तो गए, लेकिन उसके अकाउंट में कोई रकम ट्रांसफर नहीं की गई। जब उसने बार-बार कॉल किया तो दिलीप ने बहाने बनाने शुरू कर दिए और अंत में फोन बंद कर दिया।
ड्राइवर ने दर्ज करवाई पुलिस में शिकायत
इस धोखाधड़ी के बाद, पीड़ित ड्राइवर ने दहिसर साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में उसने बताया कि उसे फोन पर बात करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि एक्टर दिलीप कुमार साहू था। जांच में सामने आया कि दिलीप कुमार साहू ने सिर्फ एक ड्राइवर को ही नहीं, बल्कि मुंबई के कांदिवली, गोरेगांव और अन्य इलाकों में भी इसी तरह की ठगी की वारदातें की हैं।