ठेले पर सब्जी बेचते दिखी ये एक्ट्रेस, यूजर्स ने दिए शॉकिंग रिएक्शन
Wednesday, Mar 26, 2025-05:37 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई, जो कि 'नागिन' और 'उतरन' जैसे हिट शोज के लिए जानी जाती हैं, इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। इस पोस्ट में रश्मि को सब्जी बेचते हुए देखा जा रहा है, जिससे उनके फैंस हैरान हो गए हैं।
क्यों सब्जी बेच रही हैं रश्मि देसाई?
रश्मि की पोस्ट में वह कुर्ता पहने हुए और ब्लैक बिंदी, गोल्ड ईयररिंग्स और चूड़ियां पहने हुए ठेले पर सब्जी बेचती नजर आ रही हैं। वह शिमला मिर्च और सहजन जैसी सब्जियां बेचते हुए दिखीं। रश्मि ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'किताब पढ़ना नॉर्मल है. इसके बजाय कविता पढ़िए. आप वो वापस जिओगे जो आप शायद भूल गए हैं।'
रश्मि की इस तस्वीर को देखकर फैंस हैरान हैं और उनके मन में कई सवाल उठ रहे हैं। एक यूजर ने तो यह तक पूछा कि क्या यह शूटिंग का हिस्सा है या वह सच में सब्जी बेच रही हैं। वहीं कुछ फैंस ने रश्मि की खूबसूरती की तारीफ की और एक यूजर ने तो सब्जी के भाव भी पूछे।
रश्मि देसाई का वर्क फ्रंट
रश्मि इन दिनों टीवी की दुनिया से थोड़ा दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन उन्हें 'बिग बॉस' और 'नागिन' जैसे शोज में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए याद किया जाता है। रश्मि को नागिन के रोल में काफी पसंद किया गया था। अब उनके फैंस उन्हें फिर से टीवी पर देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।
बता दें कि, यह फोटोज रश्मि के एक फोटोशूट का हिस्सा हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।