36 की उम्र में बिकिनी पहन इस एक्ट्रेस ने इंटरनेट का चढ़ाया पारा, सामने आई तस्वीरें

Wednesday, Apr 16, 2025-05:56 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती, जो ‘द कपिल शर्मा शो’ से घर-घर में मशहूर हुईं, काफी वक्त से टीवी की दुनिया से दूर हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर वह लगातार एक्टिव रहती हैं और हाल ही में उनकी कुछ ताजगी भरी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्होंने इंटरनेट का पारा चढ़ा दिया है।

वेकेशन मोड में नजर आईं सुमोना

सुमोना इस समय छुट्टियां मना रही हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वियतनाम के बीच किनारे की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में वह मोनोकिनी और टू-पीस आउटफिट में नजर आ रही हैं, जिसमें वह काफी ग्लैमरस और रिलैक्स मूड में दिख रही हैं। कई तस्वीरों में वह स्विमिंग पूल में भी चिल करती दिखीं।

फैंस का प्यार और शो में वापसी की मांग

सुमोना की इन तस्वीरों पर रेड हार्ट और फायर इमोजी की भरमार है। एक यूजर ने कमेंट किया, 'तुम इतनी सुंदर हो, मैं क्या करूं?' वहीं कई लोगों ने उनकी 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में वापसी की मांग की है। एक यूजर ने लिखा, 'आपके बिना शो अधूरा लगता है।'

View this post on Instagram

A post shared by Sumona Chakravarti (@sumonachakravarti)

कपिल शर्मा शो से गायब क्यों रहीं सुमोना?

सुमोना करीब 10 साल तक कपिल शर्मा के शो का हिस्सा रहीं, जहां उन्होंने कभी कपिल की पत्नी, तो कभी गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया। जब शो टीवी से हटकर ओटीटी पर शिफ्ट हुआ, तो फैंस ने नोटिस किया कि सुमोना उसमें नहीं थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें शो के नए सीज़न के लिए बुलाया ही नहीं गया।

सुमोना की पर्सनल लाइफ और हेल्थ अपडेट 

सुमोना ने बताया था कि वह साल 2011 से एक हेल्थ कंडीशन Endometriosis से जूझ रही हैं। वहीं, उनकी शादी नहीं हुई है। उनका नाम एक समय पर सम्राट मुखर्जी (काजोल के कज़िन) के साथ जोड़ा गया था, लेकिन उन्होंने इसे अफवाह बताया था।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News