''सांप के स्पर्म'' से इस फेमस सिंगर ने किया ऐसा काम, सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

Thursday, Apr 03, 2025-01:14 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस Jessica Simpson अपनी शानदार आवाज और टैलेंट के लिए जानी जाती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। जेसिका ने बताया कि उनकी पावरफुल आवाज के पीछे ‘सांप के स्पर्म’ का हाथ है। इस खुलासे के बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

जेसिका सिम्पसन का चौंकाने वाला खुलासा

जेसिका सिम्पसन ने हाल ही में इंस्टाग्राम रील पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने बैंड मेंबर्स को अपनी पसंदीदा हर्बल ड्रिंक के बारे में बता रही थीं। वीडियो में जेसिका पीले आउटफिट और नीली जैकेट में नजर आईं और एक ड्रिंक के बारे में चर्चा कर रही थीं। उन्होंने बताया कि वह अपनी सिंगिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए एक खास सिरप जैसा सप्लीमेंट ले रही हैं।

PunjabKesari

गूगल सर्च में हुआ बड़ा खुलासा

जब उनके बैंड मेंबर्स ने इस ड्रिंक को गूगल पर सर्च किया, तो इसके इंग्रीडिएंट्स देखकर सभी हैरान रह गए। दरअसल, इस ड्रिंक में सांप के स्पर्म का इस्तेमाल किया गया था। इस जानकारी के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और लोग जेसिका को ट्रोल करने लगे।

View this post on Instagram

A post shared by Jessica Simpson (@jessicasimpson)

'अगर आपको अच्छी आवाज चाहिए, तो सांप का स्पर्म पिएं!'

वीडियो में जेसिका सिम्पसन ने कहा, 'वे मुझसे पूछते हैं कि मैं क्या पी रही हूं? तो मैं बताती हूं कि यह एक चीनी हर्बल ड्रिंक है। जब मेरे वोकल कोच ने इसे गूगल किया, तो पता चला कि इसमें सांप का स्पर्म है। यह एक शहद की तरह होता है।' उन्होंने आगे कहा, 'अगर आपको अच्छा वोकल चाहिए, तो आपको सांप का स्पर्म पीना होगा!'

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर मिली मिक्स्ड प्रतिक्रियाएं

जेसिका का यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग होने लगी। कुछ यूजर्स ने इसे अजीब बताया, जबकि कुछ ने इसे हंसी का विषय करार दिया। हालांकि, कुछ फैंस ने उनकी बेबाकी को पसंद भी किया।

PunjabKesari

क्या वाकई सांप के स्पर्म से बेहतर होती है आवाज?

चीनी हर्बल मेडिसिन में कई तरह की जड़ी-बूटियों और पशु उत्पादों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन सांप के स्पर्म से आवाज पर कोई सकारात्मक असर होने के वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अच्छी आवाज के लिए सही टेक्नीक, नियमित अभ्यास और हेल्दी डाइट सबसे जरूरीअहम हैं।

 


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News