रेप और एसिड अटैक की धमकियों का सामना कर रही ये सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, जानिए क्या है पूरा मामला

Tuesday, Apr 08, 2025-04:37 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और व्लॉगर अपूर्वा मखीजा, जिन्हें इंडियाज गॉट लेटेंट के विवाद में फंसने के बाद काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, ने अब इंस्टाग्राम पर जोरदार वापसी की है। अपने 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाले इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपूर्वा ने हाल ही में सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे और सबको अनफॉलो कर दिया था। अब उन्होंने दो नई पोस्ट के साथ अपनी वापसी की घोषणा की है।

अपूर्वा ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद पर दी प्रतिक्रिया

अपूर्वा मखीजा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा, 'कहानी कहने वाले से उसकी आवाज मत छीनो।' यह पोस्ट उन्होंने इंडियाज गॉट लेटेंट के कंट्रोवर्सी के बीच शेयर किया, जिसमें उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

View this post on Instagram

A post shared by Apoorva (@the.rebel.kid)

धमकियों का सामना कर रही हैं अपूर्वा मखीजा

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद, अपूर्वा मखीजा को सोशल मीडिया पर बहुत ही भद्दी और खतरनाक धमकियां मिल रही हैं। इनमें रेप और एसिड अटैक जैसी धमकियां शामिल हैं। इस बीच, अपूर्वा ने एक और पोस्ट में कई धमकी भरे कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए। इनमें से कुछ कमेंट्स में अपूर्वा को रेप और एसिड अटैक की धमकी दी जा रही थी, जबकि कुछ में उन्हें गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाने की बात की जा रही थी। इन कमेंट्स के साथ अपूर्वा ने लिखा, 'ये तो 1% भी नहीं है।'

View this post on Instagram

A post shared by Apoorva (@the.rebel.kid)

धमकियों पर फैंस की नाराजगी

अपूर्वा मखीजा को मिल रही इन धमकियों के बाद उनके फैंस भी भड़क गए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'एसिड अटैक और गैंगरेप की धमकियां? उसे ऐसा क्या किया कि उसे ये सब झेलना पड़ा?' वहीं दूसरे यूजर ने सवाल उठाया, 'अब साइबर पुलिस कहां है?'

अपूर्वा ने अपनी वापसी के साथ ये साफ कर दिया है कि वह अब चुप नहीं रहेंगी और जो कुछ भी वह कर रही हैं, उसमें अपने हक के लिए खड़ी रहेंगी। उनके फैंस भी उनकी हिम्मत की सराहना कर रहे हैं और उन पर हो रही धमकियों को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News