''मैं हिंदू हूं, मैं मुसलमान हूं, मैं दलित हूं'', धर्म पूछकर मारने पर इस टीवी एक्टर का फूटा गुस्सा

Friday, May 02, 2025-12:24 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुआ आतंकी हमला देशभर को हिलाकर रख देने वाला था। इस हमले में 26 से ज्यादा मासूम लोग मारे गए, और कई अन्य घायल हुए। इस दिल दहला देने वाली घटना पर आम लोगों के साथ-साथ टीवी और फिल्म जगत की हस्तियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

विवियन डीसेना का साहसी बयान

टीवी अभिनेता विवियन डीसेना, जिन्हें 'बिग बॉस 18' में भी देखा गया था, ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक संदेश शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'अगर आप हिंदुओं से हिंदू होने के कारण नफरत करते हैं, तो मैं हिंदू हूं। अगर आप मुसलमानों से मुसलमान होने की वजह से नफरत करते हैं, तो मैं मुसलमान हूं। अगर आप लोगों को उनकी जाति के आधार पर नीचा समझते हैं, तो मैं दलित हूं। मैं वही हूं जिससे आप नफरत करते हैं। लेकिन मैं यहां हूं, मैं रहूंगा और जीतूंगा। आपको अपनी सोच बदलनी होगी, मैं नहीं बदलूंगा।' इस पोस्ट के जरिए विवियन ने धार्मिक और जातीय भेदभाव पर करारा प्रहार किया और समानता व एकता का संदेश दिया।

PunjabKesari

अन्य सेलेब्स ने भी जताया गुस्सा और दुख      

अली गोनी

अभिनेता अली गोनी ने भी सोशल मीडिया के ज़रिए इस आतंकी हमले पर दुख और गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने लिखा, 'पहलगाम में हुए भीषण हमले से मैं आहत हूं। यह हिंसा इस्लाम की सच्ची शिक्षाओं के बिल्कुल खिलाफ है। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हमें मिलकर ऐसी बुराइयों के खिलाफ खड़ा होना होगा।'

आसिम रियाज़

'बिग बॉस' फेम आसिम रियाज ने भी घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा, 'पहलगाम जैसी सुंदर जगह को आतंक ने डरावनी घाटी में बदल दिया। आज कश्मीर रो रहा है, और हम भी। मैं इस घिनौने हमले की कड़ी निंदा करता हूं और सभी पीड़ितों के लिए प्रार्थना करता हूं।'

देवोलीना भट्टाचार्जी

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी अपनी चिंता और आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा, 'कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि अपनी जगह हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि आतंकियों को स्थानीय सहयोग के बिना इतनी बड़ी घटनाएं अंजाम नहीं दी जा सकतीं। यही कुछ साल पहले कश्मीरी पंडितों के साथ भी हुआ था।'

देशभर में गुस्सा, सवालों के घेरे में सुरक्षा तंत्र

पहलगाम में हुए इस बर्बर आतंकी हमले ने न सिर्फ निर्दोष नागरिकों की जान ली, बल्कि एक बार फिर देश की सुरक्षा व्यवस्था और खुफिया तंत्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब आम लोगों के साथ-साथ हस्तियां भी सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग कर रही हैं, ताकि ऐसे हमलों की पुनरावृत्ति न हो।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News