टीवी की ये हसीना फिर से एक्स हसबैंड के प्यार में डूबी, लॉन्ग ड्राइव की झलकें शेयर कीं
Sunday, Oct 12, 2025-01:03 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: टीवी की फेमस एक्ट्रेस चारु असोपा अपने निजी जीवन को लेकर फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। लंबे समय से एक्टिंग से दूरी बनाने वाली चारु सोशल मीडिया पर अपने एक्स हसबैंड राजीव सेन के साथ बिताए खास पलों की तस्वीरें साझा कर चर्चा में हैं। हाल ही में दोनों एक बार फिर लॉन्ग ड्राइव पर निकले, जिसकी झलक चारु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की। ये तस्वीरें फैंस के बीच खूब वायरल हो रही हैं और उनके रिश्ते को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं।
चारु-राजीव की वायरल तस्वीरें और फैंस की प्रतिक्रियाएं
चारु की शेयर की गई तस्वीरों में वह कार में सेल्फी लेती नजर आ रही हैं, तो कुछ तस्वीरों में दोनों मॉल में साथ में पोज देते दिखाई दे रहे हैं। इन खूबसूरत पलों में उनकी बेटी जियाना सेन भी उनके साथ मौजूद है, जिससे साफ होता है कि दोनों एक्स कपल बेटी के लिए अभी भी एकजुट हैं। चारु ने तस्वीरों के साथ एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने और राजीव के बीच बिताए समय की खासियत का जिक्र किया। चारु ने लिखा, “लंबे वक्त बाद, हम साथ में ड्राइव पर गए। केवल हम, सिर्फ परिवार। ये हवाएं, हंसी, और गानों के बीच हमारी चुप्पी, हर एक चीज बहुत खास लगी। कई बार बहुत खूबसूरत चीजें वो नहीं होतीं जहां आप जाते हो, बल्कि वो होती हैं, जिनके साथ आप जाते हो। एक खूबसूरत शाम खूबसूरत लोगों के साथ बिताई हुई..”
एक साथ नजर आए चारु-राजीव, गणपति उत्सव भी मनाया साथ
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले राजीव सेन बीकानेर स्थित चारु के परिवार के घर भी पहुंचे थे, जहां दोनों ने साथ मिलकर गणपति उत्सव मनाया था। ये पल भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहे और उनके फैंस को यह देखकर खुशी हुई कि तलाक के बाद भी वे अपने रिश्ते को सकारात्मक बनाए रखे हुए हैं।
चारु और राजीव का रिश्ता और तलाक
चारु असोपा और राजीव सेन ने साल 2019 में शादी की थी। शादी के बाद दोनों के घर एक बेटी जियाना का आगमन हुआ। लेकिन 2023 में इस कपल ने तलाक लेने का फैसला किया, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका था। इसके बाद भी दोनों ने अपनी बेटी के लिए एकजुटता और दोस्ताना रिश्ता बनाए रखा है। चारु असोपा ने अपने निजी जीवन को लेकर हमेशा खुलकर बात की है और अब जो तस्वीरें और पोस्ट सामने आई हैं, उससे ये स्पष्ट होता है कि उनके और राजीव के बीच अब भी दोस्ताना और पारिवारिक रिश्ता कायम है। फैंस और सोशल मीडिया पर इस जोड़ी के साथ आने की उम्मीद भी जताई जा रही है, हालांकि दोनों ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
टीवी की बहुओं ने मेहंदी से रचाया प्यार, करवाचौथ से पहले ट्रेडिशनल लुक में सोशल मीडिया पर मचाया धमाल!

'बिदाई' फेम सारा खान ने 36 की उम्र में रचाई दूसरी शादी, टीवी के 'लक्ष्मण' के घर की बहू बनीं एक्ट्रेस
