सूनसान सड़क पर 6-7 लड़कों ने घेरा, फिर शख्स ने कार में बैठाकर...जब आधी रात को बेचारी सी पड़ गईं तिलोत्तमा, बताई रुह कंपा देने वाली घटना

Sunday, Jul 28, 2024-04:01 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. 'दिल्ली क्राइम', 'द नाइट मैनेजर' और 'लस्ट स्टोरीज 2' सहित कई बेहतरीन सीरीज में नजर आ चुकी एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम इस वक्त खूब सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा दर्दनाक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने दिल्ली में एक अजनबी द्वारा छेड़छाड़ की एक भयावह घटना का खुलासा किया है, जिसे सुन आप भी सन्न रह जाएंगे।

PunjabKesari
हाल ही में एक इंटरव्यू में तिलोत्तमा शोम ने एक भयावह एक्सपीरिएंस का खुलासा किया और बताया कि वह सर्दियों की शाम को बस का इंतजार कर रही थी, जब कोई बस नहीं रुक रही थी और अंधेरा हो रहा था। अचानक, एक कार आकर रुकी और उसमें से छह आदमी उतरे। इसलिए, खुद को बचाने के लिए वह उनसे काफी दूर हो गईं। फिर कुछ लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। किसी ने एक छोटा सा पत्थर फेंका। मैं थोड़ा और दूर चली गई। फिर मुझे लगा, मुझे यहां से जाना होगा, या तो मैं भाग जाऊं, लेकिन वे मुझसे आगे निकल सकते हैं और मुझे पकड़ सकते हैं क्योंकि वो लोग मुझसे कहीं ज्यादा थे।"


एक्ट्रेस ने बताया कि बाद में, उन्होंने सड़क के बीच में खड़े होकर लिफ्ट मांगने का फैसला किया। हालांकि कई कारें वहां से गुजरीं, लेकिन उनमें से कोई भी नहीं रुकी। आखिरकार उन्होंने दूर से एक कार को मेडिकल साइन के साथ आते देखा और वह अजनबी के साथ आगे की सीट पर बैठ गईं। 

 

PunjabKesari


तिलोत्तमा ने आगे बताया- "हम बस थोड़ा आगे बढ़े। उसने मेरा हाथ पकड़ा और अपनी पैंट की जिप खोली और मुझे लगता है कि वह चाहता था कि मैं जो भी करूं।जिस पल उसने मेरा हाथ पकड़ा, वह एक इंस्टिंक्ट की तरह था, जैसे कि किसी पर हमला करना। मुझे नहीं पता कि मैंने क्या किया, लेकिन उसे अपनी कार रोकनी पड़ी क्योंकि कुछ हुआ था। उसने मुझे बाहर निकलने के लिए कहा।" 

इसे एक भयानक एक्सपीरिएंस बताते हुए तिलोत्तमा ने कहा कि इससे वह हिल गई थीं, लेकिन उनके लड़ने की इंस्टिंक्ट ने उन्हें इस स्थिति से बाहर निकलने में मदद की। 
वर्कफ्रंट की बात करें तो तिलोत्तमा शोम को आखिरी बार वेब सीरीज 'त्रिभुवन मिश्रा: सीए टॉपर' में देखा गया था। इसमें वह मानव कौल के साथ लीड रोल में नजर आई थी। उन्होंने बिंदी जैन की भूमिका निभाई थी।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News