TMKOC:अब दया को  ''ऐ पागल औरत'' कभी नहीं बोल सकते जेठालाल, विवाद के बाद शो ने इस पॉपुलर डायलॉग पर लगा दिया बैन

Monday, Mar 24, 2025-04:01 PM (IST)

मुंबई:  आप 90 के दशक के किड हो या फिर जेन जेड तारक मेहता का उल्टा चश्मा वो टीवी शो है जिसने हर जेनरेशन के बच्चों-बड़ों को गुदगुदाया है। ये सीरियल करीब 15 सालों से टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है। कई सारे ट्विस्ट और टर्न के साथ जेठालाल और दयाबेन की केमिस्ट्री को कोई आजतक भुला नहीं पाया। जेठालाल का रोल दिलीप जोशी और दयाबेन का रोल दिशा वकानी ने निभाया था।

 उनके डायलॉग्स और स्टाइल तक खूब फेमस हुए। शो में जेठा अपनी बीवी को 'ऐ पागल औरत' कहकर भी बुलाते थे लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फेमस लाइन अब इस सिटकॉम का हिस्सा नहीं है। जी हां, दिलीप जोशी ने हाल ही में बताया कि इस डालयॉग को क्यों हटाया गया था। हाल ही में कॉमेडियन सौरभ पंत के पॉडकास्ट पर आए जहां उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका फेमस डायलॉग 'ऐ पागल औरत' कभी स्क्रिप्ट में था ही नहीं! ये  उनका खुद का इम्प्रोवाइजेशन था ये हिट हो गया। दिलीप जोशी ने कहा- 'ये जो 'पागल औरत' वाला था, वो मैंने इंप्रोवाइज किया।'

PunjabKesari

हालांकि कुछ लोगों को ये डायलॉग पसंद नहीं आया। एक्टर ने बताया कि एक वुमेन राइट्स ग्रुप ने इस फ्रेज पर आपत्ति जताई और इसे महिलाओं के प्रति अपमानजनक बताया। ऐसे में TMKOC के निर्माताओं ने शो से इस लाइन को पूरी तरह से हटाने का फैसला किया। उन्होंने कहा- 'बाद में, उसपे कुछ वुमेन लिब.. या कोई मूवमेंट था, मुझे बताया गया, आगे से आप ये नहीं बोलेंगे।'


खैर भले ही ये लाइन हटा दी गई हो लेकिन थ्रोबैक एपिसोड हो, मीम्स हो या पुरानी बातें... 'ऐ पागल औरत' अभी भी चर्चा में आ जाता है। 

गौरतलब है कि दयाबेन उर्फ दिया वकानी अब शो का हिस्सा नहीं हैं।  साल 2017 में दिशा वकानी ने सीरियल छोड़ दिया था। वो मेटरनिटी लीव पर गईं लेकिन आज तक वापस नहीं लौटी हैं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News