आमिर खान के बाद अब इस स्टार को हुआ 62 की उम्र में प्यार, 26 साल छोटी एक्ट्रेस को कर रहा है डेट !
Monday, Mar 17, 2025-01:59 PM (IST)

लंदन: स्टार्स अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। जहां एक तरफ आमिर खान की जिंदगी में तीसरी बार प्यार ने दस्तक दे दी है, सुपरस्टार ने हाल ही में बताया है कि उनकी गर्लफ्रेंज का नाम गौरी है, जिन्हें वो पिछले 18 महीने से डेट कर रहे हैं। 60 साल के आमिर के बाद अब 62 साल के एक और सुपरस्टार की लाइफ में 26 साल छोटी हसीना की एंट्री हुई है। फिल्मी दुनिया में उम्र का फासला अब आम हो गया है, अक्सर ही स्टार्स के खुद से बड़े या छोटे स्टार्स को डेट करने की खबरें सामने आती रहती हैं।
हम हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की बात कर रहे हैं,जिनकी उम्र 62 साल है। टॉम क्रूज इस उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं और शानदार एक्शन सीन भी करते नजर आते हैं। टॉम क्रूज को लेकर खबर सामने आई है कि वो खुद से 26 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। टॉम क्रूज के साथ हॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस एना डी आर्मस की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। एना डी आर्मस अभी महज 36 साल की हैं और उसने टॉम 26 साल बड़े हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक सुपरस्टार टॉम क्रूज के साथ एना डी आर्मस को लंदन में एक बार फिर साथ में स्पॉट किया गया है। 14 मार्च को शाम को इन दोनों स्टार्स को हेलीकॉप्टर से लंदन हेलिपोर्ट पर आते देखा गया है, जहां से इन दोनों तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। इस दौरान इन दोनों स्टार्स ने ही कैजुअल आउटफिट पहन रखे हैं और दोनों स्माइल कर रहे हैं। बता दें कि टॉम और एना की इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद से ही इनकी डेटिंग रूमर्स को हवा मिल गई है।
यह दोनों स्टार्स की पहले भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। टॉम क्रूज और एना डी को पहली बार फरवरी महीने में वैलेंटाइन डे वीकेंड में लंदन के सोहो इलाके में वॉक करते देखा गया था। उस समय भी इन दोनों की डेटिंग रूमर्स ने खूब तूल पकड़ा था हालांकि अभी तक इन दोनों की तरफ से इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।