''स्पाइडर-मैन:ब्रांड न्यू डे'' के सेट पर चोटिल हुए टॉम हॉलैंड, सिर में लगी चोट
Tuesday, Sep 23, 2025-09:37 AM (IST)

लंदन: हॉलीवुड एक्टर और 'स्पाइडर-मैन ' फेम टॉम हॉलैंड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि मार्वल की नई फिल्म 'स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे' की शूटिंग के दौरान टॉम हॉलैंड चोटिल हो गए हैं। खबर है कि उन्हें सिर पर हल्की चोट लगी है और इसी वजह से शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने 'डेडलाइन' को बताया कि हॉलैंड एहतियात के तौर पर शूटिंग से ब्रेक लेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि स्टार के कुछ दिनों में सेट पर और कैमरे के सामने वापस आने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि फिलहाल, टॉम हॉलैंड कुछ दिनों तक आराम करेंगे और उसके बाद फिर से कैमरे के सामने लौट आएंगे। खबर ये भी है कि उनके चोट की वजह से फिलहाल फिल्म की रिलीज़ डेट 24 जुलाई, 2026 पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
'स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे' की शूटिंग के दौरान टॉम हॉलैंड की चोट की खबर से उन्हें चाहने वाले सोशल मीडिया पर बेचैन हो उठे हैं। लोगों ने उनके जल्द ठीक होने को लेकर विश किया है। 'स्पाइडर-मैनट फ्रेंचाइजी के अलावा टॉम हॉलैंड ने 'अनचार्टेड' (2022) और 'चेरी' (2021) जैसी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का अलग अंदाज दिखाया। 'अनचार्टेड' में उन्होंने खतरनाक स्टंट किए, जिनमें से एक सीन के दौरान उन्हें लगातार 17 बार कार से टकराना पड़ा। उसी फिल्म में उन्हें पैर में गंभीर रूप से चोट भी लगी थी।