Top News: सिंगर जुबीन गर्ग और ब्रेट जेम्स की मौत से इंडस्ट्री में मातम, सेट पर चोटिल हुए Bigg Boss OTT फेम Vishal Pandey

Friday, Sep 19, 2025-06:04 PM (IST)

मुंबई.  बिग बॉस ओटीटी 3' के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके विशाल पांडे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि विशाल पांडे के साथ सेट पर हादसा हो गया है। इसकी जानकारी विशाल ने एक पोस्ट के जरिए दी है। मनोरंजन जगत से आज एक के बाद एक बुरी खबरें सुनने को मिल रही है। पहले साउथ एक्टर रोबो शंकर के निधन की खबर ने सबको तोड़ दिया। फिर ग्रैमी विजेता सिंगर ब्रैट जेम्स की प्लेन क्रैश में मौत ने सबको हिलाकर रख दिया। इसके बाद फेमस सिंगर जुबीन गर्ग की मौत से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा। बताया जा रहा है कि उनकी स्कूबा डाइविंग के दौरान मौत हो गई। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..

 

रनवे पर अक्सर रात में लाल साड़ी में महिला...'Goa का हॉन्टेड एयरपोर्ट' वीडियो बना मुसीबत में फंसे मशहूर यूट्यूब,हुए गिरफ्तार

यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर अक्षय वशिष्ठ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि गोवा पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अक्षय वशिष्ठ को दिल्ली से गिरफ्तार किया। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने चैनल पर एक ऐसा वीडियो अपलोड किया जिसमें झूठी और अफवाह फैलाने वाली बातें कही गईं। वीडियो में दावा किया गया था कि गोवा के मोपा स्थित मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भूतिया है।

हंसाते-हंसाते रुला गया कॉमेडियन.. रोबो शंकर का 46 साल की उम्र में निधन, एक दिन पहले शूटिंग के दौरान फिल्म सेट पर हुए थे बेहोश

अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और एक्टिंग के जरिए एंटरटेन करने वाले एक्टर रोबो शंकर अब हमारे बीच नहीं रहे। अपनी काॅमेडी से सबको हंसाने वाले रोबो शंकर की निधन की खबर सुन हर कोई समय  सदमे में हैं। कुछ समय से रोबो शंकर की तबीयत नासाज थी। उन्हें पीलिया भी हो गया था। एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। 18 सितंबर की रात वो मनहूस घड़ी थी जब एक्टर ने महज 46 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

 

सेट पर चोटिल हुए Bigg Boss OTT 3 फेम Vishal Pandey,बोले-कुछ इंच बच गया नहीं तो लकवा..

बिग बॉस ओटीटी 3' के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके विशाल पांडे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि विशाल पांडे के साथ सेट पर हादसा हो गया है। इसकी जानकारी विशाल ने एक पोस्ट के जरिए दी है। पोस्ट को शेयर करते हुए विशाल ने लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा। शेयर की गई फोटो में देखा जा सकता है कि विशाल हाॅस्पिटल बेड पर लेटे हैं। उनके हाथ में बड़ा-सा प्लास्टर लगा हुआ है। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा-दुर्घटनाएं सचमुच इंसान को हिला कर रख देती हैं।  

लद्दाख में शूटिंग कर मुंबई लौटे सलमान खान का दिखा बदला हुआ लुक, क्लीन शेव से पहले दिखी थी मूंछों वाली झलक

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में वह फिल्म की शूटिंग के लिए लद्दाख पहुंचे थे, जहां मौसम खराब होने से पहले कुछ अहम सीन्स को फिल्माया गया। अब सलमान लद्दाख का शेड्यूल पूरा कर मुंबई लौट आए हैं। गुरुवार को उन्हें जब



ग्रैमी विजेता सिंगर ब्रेट जेम्स का प्लेन क्रैश में निधन, म्यूजिक इंडस्ट्री में पसरा मातम
मनोरंजन जगत से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मशहूर और ग्रैमी विजेता सिंगर ब्रेट जेम्स का निधन हो गया है। महज 57 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके अचानक निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। बताया जा रहा है कि उनकी मौत एक दर्दनाक विमान हादसे में हुई, जिसने सभी को हिला कर रख दिया है।
 

शबाना आज़मी की बर्थडे पार्टी में माधुरी और उर्मिला संग रेखा ने लगाया चार्म का तड़का, डांस और स्टाइल से लूटी महफिल

18 सितंबर को बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आज़मी ने अपना 75वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर उन्होंने एक शानदार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें फिल्मी जगत की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। फेमस एक्ट्रेस रेखा से लेकर विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और उर्मिला मातोंडकर जैसी नामचीन अदाकाराएं इस पार्टी का हिस्सा बनीं। सोशल मीडिया पर इस पार्टी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें शबाना की बर्थडे पार्टी में ये हसीनाएं अपने डांस से चार-चांद लगाती नजर आ रही हैं।

 

फेमस सिंगर जुबीन गर्ग ने 52 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई मौत
मनोरंजन जगत से आज एक के बाद एक बुरी खबरें सुनने को मिल रही है। हाल ही में खबर सामने आई है कि फेमस सिंगर जुबीन गर्ग अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 52 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी स्कूबा डाइविंग के दौरान मौत हो गई।

 अश्लील महिला स्वीकार नहीं..रामलीला की मंदोदरी बनने के लिए चुनी गईं पूनम पांडे तो आग बबूला हुए साधू-संत 



एक्ट्रेस पूनम पांडे को भला कौन नहीं जानता। भले ही उन्होंने फिल्मों में उतना नाम न कमाया हो, लेकिन वह अपने बोल्ड लुक्स और स्टेटमेंट्स को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्हें लेकर खबर सामने आई कि पूनम पांडे दिल्ली  में होने वाली रामलीला में रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाएंगी। यह खबर सुनते ही अयोध्या के साधु संत आग बबूला हो गए और पूनम पांडे का नाम इस किरदार के लिए चुने जाने का सख्त विरोध किया।

 

मौत से ठीक 24 घंटे पहले जुबिन गर्ग ने शेयर किया था वीडियो, सिंगर का आखिरी पोस्ट देख तड़प उठा फैंस का कलेजा

 बॉलीवुड और असमिया के प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका महज 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि जुबिन की स्कूबा डाइविंग करते वक्त मौत हुई है, जिससे उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। इसी बीच हाल ही में जुबिन का आखिरी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख सिंगर के फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं। 

 

Funeral: रोबो शंकर के निधन से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, बेसुध हालत में पति के पार्थिव शरीर को निहारती आईं नजर
 

18 सितंबर को मशहूर साउथ एक्टर रोबो शंकर के निधन की खबर सामने आई। एक्टर की सेट पर बेहोश होने के बाद मौत हो गई है। 46 साल के एक्टर ने हॉस्पिटल में गुरुवार रात दम तोड़ दिया है। उनके निधन की खबर इंडस्ट्री में फैलते ही मातम छा गया। वहीं, रोबो के जाने से उनके परिवार का भी रो-रोकर बुरा हाल है। आज एक्टर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसी बीच रोबो के निधन टूटी उनका पत्नी का दिल तोड़ देने वाला वीडियो सामने आया है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News