''लव इन वियतनाम'' का ट्रेलर अब ''परम सुंदरी'' और ''बागी 4'' के साथ बड़े पर्दे पर आएगा नजर

Thursday, Aug 28, 2025-05:29 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शांतनु माहेश्वरी, अवनीत कौर और वियतनामी अदाकारा खा नागन अभिनीत रोमांटिक फिल्म लव इन वियतनाम 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। पिछले हफ्ते मुंबई में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसने दर्शकों के बीच काफी उत्साह पैदा किया।

अब यह ट्रेलर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी परम सुंदरी और टाइगर श्रॉफ, हरनाज़ संधू व सोनम बाजवा की एक्शन फिल्म बागी 4 के साथ थिएटरों में दिखाया जाएगा। इससे यह ट्रेलर विभिन्न प्रकार की फिल्मों के दर्शकों तक पहुंचेगा।

लव इन वियतनाम, प्रसिद्ध उपन्यास Madonna in a Fur Coat से प्रेरित है और यह एक दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी है जो सीमाओं और संस्कृतियों को पार करती है। फिल्म में शानदार सिनेमैटोग्राफी, कालजयी संगीत और गहरी भावनाओं से भरपूर कहानी देखने को मिलेगी।

इस फिल्म का निर्देशन रहहात शाह काज़मी ने किया है और इसे ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत किया गया है। निर्माण में कैप्टन राहुल बाली, ब्लू लोटस पिक्चर्स, इनोवेशंस इंडिया, रहहात काज़मी फिल्म स्टूडियोज़, ज़ेबाइश एंटरटेनमेंट, तारिक खान प्रोडक्शंस, मैंगो ट्री एंटरटेनमेंट और समतेन हिल्स, डलाट शामिल हैं।

लव इन वियतनाम 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News