Trial period का दूसरा गाना हुआ रिलीज, बेहद खूबसूरत लग रही हैं जेनेलिया

Friday, Jul 14, 2023-03:15 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज 'ट्रायल पीरियड' को लेकर खूब चर्चा में है। जबसे फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, दर्शकों इस कॉमेडी शो को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। वहीं हाल ही मे फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया। 

 

 

वहीं अब फिल्म का दूसरा गाना Golemale जारी किया गया है। यह बंगाली गाना है, जिसे श्रेया घोषाल ने गाया है। इस गाने में जेनेलिया डिसूजा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। बता दें कि यह सीरीज 21 जुलाई से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी, जिसे अलेया सेन ने डायरेक्ट किया है। वहीं ज्योति देशपांडे और हेमंत भंडारी, अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है।जेनेलिया के अलावा ट्रायल पीरियड' में मानव कौल, शक्ति कपूर, शीबा चड्डा, गजराज राव और जिदान ब्रेज जैसे शानदार कलाकार भी मुख्य भूमिका में हैं।


Content Editor

Sonali Sinha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News