तुम बिन 2 मूवी के पहले गाने का टीजर रिलीज, शाहरूख समेत कई सितारों ने की तारीफ

Thursday, Sep 15, 2016-01:09 PM (IST)

नई दिल्ली: हाल ही में फिल्म तुम बिन 2 ( Tum Bin 2) के पहले गाने का टीजर रिलीज हुआ है। गाने के बोल हैं कोई फरियाद जो कि जगजीत सिंह की आवाज में है लेकिन इसमें आपको रेखा भारद्वाज की आवाज भी सुनने को मिलेगी। ये टीजर मिनट 36 सेकेंड्स का है और काफी खूबसूरत है।

तुम बिन 2 मूवी (Tum Bin 2 Movie) का गाना हुआ रिलीज़ 

आपको बता दें कि बॉलीवुड के कई सितारों इस गाने की जमकर तारीफ की है।  सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान का नाम भी इस में शामिल है। शाहरुख ने ट्विटर पर फिल्म तुम बिन 2 के गीत ‘कोई फरियाद’ का लिंक शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, “इस प्यार की मेहनत के लिए मेरे दोस्त अनुभव सिन्हा को शुभकामनाएं। ‘तुम बिन 2’ खूबसूरत गीत और खूबसूरत लोग।”

फिल्म तुम बिन 2 में नेहा शर्मा, आदित्य सील और आशिम गुलाटी हैं। तुम बिन 2 की शूटिंग स्कॉटलैंड में हुई है और यह 18 नवंबर को रिलीज की जाएगी।


Neha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News