टीवी एक्ट्रेस माही विज को भी हुआ कोरोना, दुख जाहिर कर बोलीं- 'बहुत रोना आता जब बेटी कहती कि मुझे मम्मा चाहिए'
Thursday, Mar 30, 2023-04:53 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर एक बार फिर कोरोना का साया मंडरा रहा है। आए दिन फिर किसी न किसी स्टार के कोविड पॉजिटिव होने की खबर फैंस को चिंताओं में डाल रही है। हाल ही में फिर इंडस्ट्री से कोरोना का ताजा मामला सामने आया है। टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस माही विज कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर फैंस को दी है।
माही विज ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि उनके शरीर में काफी लक्षण दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक्ट्रेस कह रही हैं, 'मुझे कोविड हो गया है। पहले मुझे फीवर और जुकाम हुआ फिर सबने मुझे बोला कि टेस्ट मत करवाओ ये फ्लू, मौसम बदल रहा है, लेकिन मैं सेफ रहना चाहती थी क्योंकि बच्चे हैं घर पर तो मैंने टेस्ट कराया और मेरा कोविड पॉजिटिव आया।'
माही ने आगे कहा, 'मुझे बॉडी पेन बहुत ज्यादा है। खासकर मेरी हड्डियों में बहुत दर्द है। ये कोविड पिछले कोविड से ज्यादा खराब है। मुझे काफी दिनों से सांस की कमी हो रही थी, जो मुझे पहले कोविड में कभी नहीं हुआ, लेकिन मैं बस सबको यही बोलूंगी कि सेफ रहिए और अपना ख्याल रखिए। इसे हल्के में न लें। हम नहीं चाहते कि हमारी वजह से हमारे पेरेंट्स या बच्चों को लगे। मैं अपने बच्चों से दूर हूं। मैं वीडियो में तारा को देखती हूं। मुझे बहुत रोना आता है जब वो कहती है कि मुझे मम्मा चाहिए। ये बहुत दिल तोड़ देने वाला है।'
बता दें, माही विज टीवी की दुनिया का एक जाना माना नाम है। हालांकि, इन दिनों वो एक्टिंग से दूर अपना परिवार संभाल रही हैं। इसके साथ ही माही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ कुछ नया शेयर करती रहती हैं।