समंदर में नहाकर और भी नमकीन हुईं टीवी की ''पार्वती'', सोनारिका भदौरिया ने बिकिनी में फ्लाॅन्ट की टोन्ड बाॅडी

Tuesday, Apr 02, 2024-12:12 PM (IST)

मुंबई: समंदर में नहाकर और भी नमकीन हो गई हो ये लाइन आज 'देवों के देव महादेव' की 'पार्वती' यानि सोनारिका भदौरिया पर एक दम फिट बैठ रही है। सोनारिका भदौरिया ने दिनों पहले अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया था।  वो शादीशुदा जिंदगी को खूब इंजॉय कर रही हैं।

PunjabKesari

 

हाल ही में पति विकास पराशर संग वेकेशन पर गईं जहां जमकर एंजाॅय किया। इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की  हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कभी रेत पर अठखेलियां करतीं तो कभी समंदर के किनारे बिकिनी पहनकर अपने हुस्न का जलवा बिखेरतीं सोनारिका इंटरनेट पर छाई हुई हैं। 

PunjabKesari

31 साल की सोनारिका भदौरिया ने टीवी के अलावा तेलुगू, तमिल और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि उन्हें 'पार्वती' बनकर घर-घर में पहचान मिली। सोनारिका में साल 2011 में 'तुम देना साथ मेरा' में अभिलाषा बनकर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। फिर 2018 में 'सलीम अनारकली' में नजर आईं। उन्हें 'इश्क में मरजावां' सीरियल में देखा गया। टीवी पर यही उनका आखिरी सीरियल था। 

 

PunjabKesari

बिकिनी में टोन्ड बाॅडी फ्लाॅन्ट करती सोनारिका
 

PunjabKesari

 सोनारिका का स्टाइलिश पोज 
 

PunjabKesari

पति की बाहों में सूकून के पल
 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News