''आतंक का अंत निकट है'', भारत-पाक युद्ध पर बोले टीवी के राम लक्ष्मण और सीता

Friday, May 09, 2025-06:02 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पूरे देश में चर्चा तेज हो गई है। पाकिस्तान की ओर से की गई जवाबी कोशिशें नाकाम साबित हुईं और अब पूरे देश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस ऑपरेशन और इसके प्रभाव पर सोशल मीडिया पर लोग लगातार अपनी राय रख रहे हैं। अब इस मुद्दे पर टीवी सीरियल 'रामायण' के तीन मुख्य कलाकार- राम, लक्ष्मण और सीता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

View this post on Instagram

A post shared by Arun Govil (@siyaramkijai)

'आतंक का अंत निकट है' – अरुण गोविल (राम)

'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा- '9 का अंक पूर्णता का प्रतीक है। भारत की सेना ने पाकिस्तान के 9 बड़े ठिकानों पर सटीक हमला किया। अब आतंक का अंत निश्चित है। जय भारत! जय श्री राम!' अरुण गोविल की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है और देशभक्ति की भावना से लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri)

'नारी शक्ति का सम्मान – सुनील लहरी (लक्ष्मण)

'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने भी एक प्रेरणादायक संदेश साझा किया। उन्होंने कहा- 'भारतीय होने पर मुझे गर्व है। हाल ही में आतंकवादियों ने हमारे देश की बेटियों और बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। इसका जवाब हमारे प्रधानमंत्री ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के रूप में दिया। इस मिशन की कमान नारी शक्ति के हाथों में थी और उन्होंने इसे शानदार तरीके से पूरा किया। मैं हमारी बहादुर महिलाओं को नमन करता हूं। जय हिंद! वंदे मातरम!' सुनील लहरी की यह पोस्ट देश की महिलाओं की ताकत और योगदान को सलाम करने का प्रतीक बन गई है।

View this post on Instagram

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

'जवानों की सलामती के लिए प्रार्थना' – दीपिका चिखलिया (सीता)

'रामायण' में माता सीता की भूमिका निभा चुकीं दीपिका चिखलिया ने भी भारतीय जवानों को लेकर एक भावुक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा- 'मैं देश की रक्षा कर रहे हर जवान के लिए दुआ करती हूं। वे हमारी सुरक्षा के लिए जो बलिदान दे रहे हैं, वह अमूल्य है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम उनका सम्मान करें और उनके लिए प्रार्थना करें।'

 


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News