शर्मा जी की लड़की और गोपाल जी का लड़का...वायरल हुआ wedding कार्ड,लिखा-'शादी में आना जरूरी वरना खाने की बुराई कौन करेगा'
Thursday, Dec 12, 2024-05:29 PM (IST)
मुंबई: शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा ही शादी का कार्ड इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है जिस पर यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं। इस वायरल शादी के निमंत्रण पत्र को देखकर यकीनन आप की भी हंसी छूट जाएगी। शादी के कार्ड में वर और वधु के परिचय के साथ-साथ महत्वपूर्ण समारोहों और उनकी तारीख-समय के बारे में जानकारी दी जाती है लेकिन वायरल हो रहे यह कार्ड जरा हटके है.।वायरल हो रहे कार्ड में सभी का ध्यान खींच रही है ये पंच लाइन..'शर्मा जी की लड़की वेड्स गोपाल जी का लड़का।'
इतना ही नहीं शादी के कार्ड में लोगों को बड़े मान-सम्मान के साथ बुलाया जाता है और वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए आग्राह किया जाता है लेकिन वायरल कार्ड में लिखा है- 'आपकी प्रजेंस की हमारी शादी में बहुत जरूरत है क्योंकि आप ना आए तो हमारी शादी में खाने की बुराई कौन करेगा।' कार्ड में दुल्हन का परिचय देते हुए लिखा है, 'पढ़ाई में तेज.' वहीं लड़के की तारीफ में लिखा-, 'बी-टेक करके दुकान संभालता है।'
इसके साथ ही शादी आयोजन स्थल का पता कुछ इस तरह लिखा गया हैजिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते लिखा है- 'जहां पिछले साल दुबे जी का रिटायरमेंट था। ढूंढने के लिए वही कंन्फ्यूजिंग गेट मिलेगा जो हर जगह सेम लगता है। ' 25 जनवरी को होने वाली इस शादी के कार्ड में नीचे लिखा है..'3 पंडितों ने ये दिन तय किया है इसी दिन टिंकू के इक्जाम भी खत्म हो रहे हैं।' रिशेप्शन की जानकारी देते हुए लिखा है- 'शादी हो गई अब बारी है बुआ और फूफा जी के कलेश की।'