Waah! मिस्त्री का कारनामा देख लोगों ने पकड़ लिया माथा

Saturday, Nov 30, 2024-05:40 PM (IST)

मुंबई: अच्छे घर का सपना हर किसी का होता है। हर कोई चाहता है कि वो अपने सपनों के घर को असल जिंदगी में देख पाए।इसके लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। जेब ढीली करने के साथ-साथ अच्छी खासी मेहनत के बाद खुद के घर का सपना पूरा हो पाता है। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं जिसमें घर का निर्माण या कई बार उसकी डिजाइन लोगों का ध्यान खींच लेती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही घर लोगों के होश उड़ा रहा है जिसमें घर का डिजाइन देखकर लोगों का दिमाग घूम गया है।इस वीडियो को देखने के बाद अब हर कोई यही कह रहा है कि....किसने बनाया ये मुजस्सिमा।

वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में एक साधारण सा घर नजर आ रहा है जिसका अंत देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। क्लिप को देखकर यूजर्स भी कन्फ्यूज हो गए हैं और तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स करते हुए खूब मौज ले रहे हैं। वीडियो में सड़क पर से गुजरते वक्त किनारे में एक साइड से दो मंजिला  घर दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी साइड से देखने पर पता चलता है कि मामला कुछ और ही है असल में यह घर त्रिकोण आकार में बना हुआ है, जो दूसरी साइड से बिल्कुल पतला नजर आ रहा है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News