चेहरे से चपकता खून,आंख के नीचे स्वैलिंग..बिल्ली के पंजे से घायल हुईं उर्फी जावेद
Monday, Aug 18, 2025-03:59 PM (IST)

मुंबई: उर्फी जावेद अपने अजीबों गरीब फैशन की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं। हाल ही में उर्फी जावेद को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि एक्ट्रेस के चेहरे पर चोट लग है। दरअसल, उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ स्टोरीज शेयर की हैं जिसमें उनके चेहरे पर ज़ख्म और खून साफ नजर आ रहा है। तस्वीर में खासकर आंखों के नीचे गहरी खरोंच और सूजन नजर आ रही है।
इसके साथ ही उर्फी ने एक कैप्शन में लिखा- "'कैट पेरेंट्स, क्या आप रिलेट कर सकते हैं? मैं सोफे पर बैठी थी और अचानक मेरी बिल्ली ने मुझे खरोंच दिया गलती से" यानी उर्फी को चोट उनकी बिल्ली के पंजों से लगी, जो शायद खेलते समय कुछ ज्यादा ही लग गए और उर्फी को खरोंच गए।
इसके बाद उर्फी ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह कैमरे की ओर जूम करती हैं और अपनी आंख के नीचे लगी चोट को करीब से दिखाती हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पंजे के निशान गहरे हैं और त्वचा लाल पड़ गई है हालांकि उर्फी ने इस पूरी घटना को हंसते हुए शेयर किया, लेकिन उनके फॉलोअर्स को यह देखकर चिंता हो गई।
उर्फी ने एक और मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया। इस वीडियो में उनकी पालतू बिल्ली की केयरटेकर नजर आ रही हैं, जो उर्फी को पंजा मारने पर बिल्ली को डांट रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि केयरटेकर बिल्ली को डांट रही हैं और हल्के हाथों से उसे मार भी रही हैं। वह उसे समझा रही हैं कि ऐसा व्यवहार ठीक नहीं है। वहींउर्फी यह पूरी घटना अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर रही हैं और हंसती भी नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ उर्फी ने कैप्शन लिखा-'दिस कैट इज एविल,' यानी 'यह बिल्ली शैतान है।'
बता दें कि उर्फी जावेद अक्सर अपने यूनिक फैशन स्टाइल और सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।