किसानों को समर्थन देने सिंघु बॉर्डर पहुंचीं स्वरा भास्कर,लोग बोले-''क्या दीदी,फ्री का पिज्जा खाने के लिए इतनी दूर चली आई''

Saturday, Dec 19, 2020-10:58 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाकी भरे अंदाज के लिए जानी जाती हैं।स्वरा भास्कर हर मुद्दे पर बेहद बेबाक भरे अंदाज से अपनी राय रख रही हैं। इन दिनों देश में सबसे गर्म मुद्दा कृषि कानूनो के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन को लेकर स्वरा काफी एक्टिव हैं।

PunjabKesari

वह आए दिन किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करती रहती हैं। वीरवार को स्वरा सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को अपना समर्थन देने पहुंचीं। यहां स्वरा ने किसानों के बीच बैठकर उनकी बातों को सुना। इस दौरान की तस्वीरें स्वरा ने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर स्वरा ने लिखा-'एक नम्रता देने वाला दिन, प्रदर्शनकारी किसानों और बुजुर्गों का धैर्य, संकल्प और दृढ़ता देखने के लिए।'

Bollywood Tadka

स्वरा की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। जहां कुछ लोग स्वरा के इस कदम की सराहना कर रहे हैं। वहीं कुछ को स्वरा का किसानों से मुलाकात करना रास नहीं आया। लोग स्वरा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 

PunjabKesari

एक यूजर ने स्वरा की तस्वीर पर कमेंट कर लिखा- 'आजतक थोड़ा बहुत डाउट था कि ये शाहीन बाग़ वाला आंदोलन नहीं हो सकता। अब उंगली बाई को देख कर सर्टिफाइड हो गया। ये दूसरा शाहीन बाग ही है। '

PunjabKesari

वहीं एक यूजर ने लिखा-क्या स्वरा दीदी कुछ बिरयानी और मैसेज के लिए इतनी दूर चली गई। 

PunjabKesari

एक यूजर ने लिखा-पता है फ्री का पिज्जा खाने गई थी। 

PunjabKesari

PunjabKesari

बता देंकि इससे पहले स्वरा भास्कर सीएए एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग के प्रदर्शन में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने मंच पर भाषण भी दिया था। ये प्रदर्शन कई दिनों तक चला था जिसमें स्वरा सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपना समर्थन देती रहीं।

 


 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News