बाॅडीशेमिंग और तस्वीरों को फेक एडिट करने वालों पर भड़की वाहबिज दोराबजी, बोलीं-''व्यूज के लिए इतनी शर्मनाक हरकत''

Tuesday, Sep 21, 2021-01:21 PM (IST)

मुंबई: टीवी शो 'प्यार की ये एक कहानी' में पंक्षी का किरदार निभाकर घर घर मशहूर होने वाली वाहबिज दोराबजी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। एक्टर वियन डीसैना की एक्स वाइफ वाहबिज दोराबजी  बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन अक्सर वजन को लेकर उनका मजाक उड़ाया जाता है। कुछ समय पहले ही लोगों ने वाहबिज दोराबजी को वाहबिज दोराबजी को गोल्ड डिगर बताया था। वहीं अब एक बार फिर वाहबिज दोराबजी बॉडीशेमिंग की वजह से सुर्खियों में हैं।इन दिनों भी वाहबिज दोराबजी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को फेक एडिट करके दावा किया गया है कि वाहबिज दोराबजी का वजन फिर से बढ़ गया है।

PunjabKesari

यूट्यूब की वीडियोज में इस बात का दावा किया जा रहा है। दरअसल, वाहबिज दोराबजी हाल ही में उनकी दोस्त मनीशा खाटवानी की बर्थडे पार्टी में पहुंची थी। इस दौरान की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं। इन्हीं तस्वीरों को एडिट कर दर्शाया गया था कि एक्ट्रेस मोटी हो गईं हैं। वहीं जब वाहबिज दोराबजी इस बारे में पता चला तो हमेशा अपने  बेबाक अंदाज से हेटर्स की क्लास लगाने वाली एक्ट्रेस ने गलत फोटो दिखाकर बॉडी शेमिंग करने वाले यू ट्यूब चैनल की जमकर क्लास लगाई।

PunjabKesari

वाहबिज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यू ट्यूब चैनल द्वारा इस्तेमाल की गई तस्वीर और अपनी वास्तविक फोटो को जोड़कर शेयर किया और कहा कि वो इस मामले में उन्हें छोड़ने वाली नहीं है। पहली तस्वीर में उनका वजन काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है जबकि दूसरी फोटो में वो नॉर्मल लग रही है। वाहबिज ने दोनों में अंतर बताते हुए एक नोट भी लिखा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vahbiz Dorabjee (@vahbz)

 

उन्होंने कहा-'खुद देखिए अंतर... यही वजह है कि मीडिया के एक खास वर्ग हमारी नजरों में सम्मान खो रहा है। कल रात मैं एक बर्थडे पार्टी में थी और एक मीडिया पोर्टल ने मेरी बाइट के साथ ये किया। इस तस्वीर को सिर्फ इसलिए मॉर्फ किया गया है ताकि कुछ व्यूज मिल सके। #टीवी मसाला की ये कितनी शर्मनाक हरकत है। मैं इस झूठ को मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती। कुछ व्यूज पाने के लिए किसी को डीफेम और उसकी बॉडी शेमिंग करने को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। '

 

PunjabKesari

PunjabKesari


स्टार्स ने किया स्पोर्ट

वाहबिज की इस पोस्ट पर कई टीवी हस्तियों ने भी कमेंट किया और उनका साथ दिया।  अर्जुन बिजलानी ने कहा-'उन्हें चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए, ये एक घिनौना काम है।' शक्ति अरोड़ा ने लिखा-'ये बहुत बुरा और अनैतिक काम है।' शाइनी दोशी ने लिखा-'ये शर्मनाक है #saynotobodyshaming।'

PunjabKesari

 पर्सनल लाइफ की बात करें तो वाहबिज दोराबजी ने साल 2013 में विवान डीसेना से शादी की थी। हालांकि दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई और साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया था। तलाक के बाद वाहबिज के लिए कहा गया कि उन्होंने पैसों के लिए ये शादी की थी। इसे लेकर एक यूजर ने उनसे सवाल कर दिया। बता दें कि वाहबिज ने छोटे पर्दे पर 2010 में सीरियल 'प्यार की ये एक कहानी' से डेब्यू किया था। उन्हें आखिरी बार शो 'बहू हमारी रजनी कांत' में देखा गया थाय़


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News