दूसरी बार मां बनने जा रही हैं वैनेसा हजेंस,Mom To Be ने ऑफ-शोल्डर व्हाइट मैक्सी ड्रेस में फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप

Saturday, Aug 23, 2025-03:04 PM (IST)

लंदन: अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस वैनेसा हजेंस के घर जल्द ही नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है। जी हां, वैनेसा हजेंस कोल टकर संग अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने जा रही हैं। वेनेसा हजेंस गुरुवार शाम लॉस एंजेलिस में नारवाल के लॉन्च इवेंट में शिरकत करने पहुंचीं जहां वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

PunjabKesari

 

36 की Mom To Be वेनेसा हजेंस ऑफ-शोल्डर व्हाइट मैक्सी ड्रेस में स्टनिंग लुक में दिखीं। यह खूबसूरत ड्रेस उनकी कर्व्स को हाइलाइट कर रही थी और उनका बेबी बंप भी बेहद प्यारा लग रहा था।

PunjabKesari

 

अपनी स्टाइलिश ड्रेस को खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट करते हुए वेनेसा ने स्टेटमेंट बनाने वाले गोल्ड ज्वेलरी पहनी, जिसमें हैवी चूड़ियां और डायमंड रिंग्स शामिल थीं। उनके घने काले बालों को बीच से पार्ट किया गया था।

PunjabKesari

उन्होंने स्मार्ट मॉप और वैक्यूम ब्रांड नारवाल की समर पार्टी को क्वियर आई के पूर्व स्टार बॉबी बर्क के साथ को-होस्ट किया। इवेंट के बाद इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि यह शाम वाकई बेहद शानदार रही।

PunjabKesari

 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News