एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में AI के दुरुपयोग पर वरुण-जाह्नवी ने व्यक्त की चिंता, कहा-''हम ऐसे वक्त में पहुंच जाएंगे, जहां कलाकारों की..
Tuesday, Sep 16, 2025-11:42 AM (IST)

मुंबई. इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल हद से ज्यादा हो रहा है। जहां एआई ने लोगों का काम आसान कर दिया है, वहीं इसका गलत इस्तेमाल भी खूब हो रहा है। फोटो एडिटिंग से लेकर कंटेट और वीडियो तक एआई ने अपनी धाक जमा ली है, जिसके दुरुपयोग से हर कोी चिंता में हैं। इसी बीच, हाल ही में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर ने एआई के बढ़ते चलन पर अपनी चिंता जाहिर की है।
दरअसल, वरुण धवन और जाह्नवी कपूर हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे, जहां उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एआई के गलत इस्तेमाल पर अपनी राय रखी। वरुण धवन ने कहा तकनीक का इस्तेमाल बहुत ही जिम्मेदारी का काम है। कलाकारों के हक को सुरक्षित रखने के लिए नियम कानून बनाने की जरूरत है। उन्होंने एआई के इस्तेमाल पर कहा 'हम ऐसे वक्त में पहुंच जाएंगे, जहां कलाकारों की जरूरत नहीं पड़ेगी हम उन्हें खुद बनाएंगे।'
वहीं, जाह्नवी कपूर ने भी अपनी राय रखते हुए कहा 'यह सिर्फ कलाकारों के लिए खतरे की बात नहीं है, बल्कि टेक्नीशियनों के लिए भी है। मैं पिछले कई महीनों से देख रही हूं कि कैसे एआई की मदद से चीजें की जा रही हैं। पहले किरदार का लुक तय करने में वक्त लगता था। अब वह तुरंत दिखा देते हैं कि किरदार कैसा होगा और उसकी कहानी कैसी होगी। इससे जरूर पैसों की बचत होगी लेकिन मुझे लगता है कि एक रचनात्मक इंसान के पास जो कुछ है उसे संरक्षित करने की जरूरत है।'
बात करें वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की तो हाल ही में में इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। वहीं,
शशांक खेतान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।