नहीं रहे फेमस एक्टर बैंक जनार्दन: 77 की उम्र में ली अंतिम सांस, 500 से ज्यादा निभाए किरदार
Monday, Apr 14, 2025-10:59 AM (IST)

मुंबई: कन्नड़ फिल्मों और टीवी के फेमस एक्टर बैंक जनार्दन अब हमारे बीच नहीं रहे। बैंक जनार्दन ने 77 वर्ष की उम्र में बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि वह उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे।
जनार्दन की तबीयत हाल ही में काफी बिगड़ गई थी। उनकी हालत खराब होने के बाद उन्हें बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं उन्होंने देर रात अंतिम सांस ली।सितंबर 2023 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था लेकिन इलाज के बाद वे ठीक हो गए थे। वहीं उम्र बढ़ने के साथ उनकी तबीयत धीरे-धीरे खराब होती गई।
एक्टर के निधन की खबर आते ही फैलते ही फैंस, फिल्म कलाकारों और कन्नड़ फिल्म जगत के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभी ने उनके अभिनय और इंडस्ट्री के प्रति उनके योगदान को याद किया। परिवार की ओर से जल्द ही अंतिम संस्कार की जानकारी शेयर की जा सकती है।
साल 1948 में बेंगलुरु में जन्मे बैंक जनार्दन ने अपने करियर में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया। उन्हें खासतौर पर पिता जैसे किरदारों और कॉमिक रोल्स के लिए जाना जाता था। बैंक जनार्दन ने टीवी शोड में भी शानदार काम किया। ‘पापा पांडु’, ‘जोकली’, ‘रोबो फैमिली’ और ‘मंगल्या’ जैसे धा रावाहिकों में उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई। साल 1991 के बाद उन्होंने फिल्मों में रेगुलर काम करना भी छोड़ दिया था लेकिन सैंडलवुड इंडस्ट्री से उनका जुड़ाव बना रहा था।