'हरी-भरी घूमती रहो विक्की के चारों ओर'अंकिता की सासु मां ने फराह खान के सामने बयां की अपनी चाहत, लोग बोले-'आंटी जी हैं रियल वैम्प'

Tuesday, Nov 12, 2024-02:50 PM (IST)

मुंबई: फराह खान इन दिनों अपने यूट्यूब पर खूब चर्चा में हैं। वह अक्सर किसी न किसी स्टार के घर पहुंचती हैं और वहां से उनके खाने-पीने की रेसिपी शेयर किया करती हैं। हालांकि, खाने-पीने के नाम पर ये सिलेब्रिटीज की लाइफ से जुड़ी खट्टी-मीठी बातें ही शेयर किया करती हैं। इस बार फराह अंकिता लोखंडे के ससुराल पहुंचीं जहां विक्की जैन की मां ने उनका जोकरदार स्वागत किया। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

वीडियो में  फराह ने अंकिता की ससासु मां से एक सवाल करती दिख रही हैं जिसका जवाब सुनकर लोगों ने माथा पकड़ लिया। विक्की की मां फराह से कहती हैं-'कोई हमसे पूछे न कि आप अंकिता से क्या चाहती हो। तो हरी-भरी घूमती रहो विक्की के चारों ओर।' इस पर फराह खान ने कहा- 'बस, विक्की के चारों ओर और विक्की न घूमे उसके चारों ओर!' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ankita Lokhande Fanpage 🧿 (@ankitalokhandee17)

इस पर विक्की ने कहा- 'ये तो ऑप्शन ही नहीं है, मतलब यहां तो ऑप्शन है ही नहीं। रहना ही यही है।' इसके तुरंत बाद अंकिता खाने की प्लेट छोड़कर खड़ी हो जाती हैं और कहती हैं- मेरे दांतों में कुछ फंस गया है मैं देखकर आती हूं।

 

PunjabKesari

PunjabKesari


इस वीडियो पर लोगों ने खूब सारे कमेंट भी किए हैं। एक ने कहा- अंकिता इन लोगों को इतना प्यार करती हैं और ये लोग...। एक और ने कहा- आंटी जी रियल वैम्प। वहीं कुछ ने सवाल किया है- ये प्रेग्नेंट हैं क्या? वहीं काफी लोगों को ये बातें शॉकिंग लग रही हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News