पत्नी कैटरीना को घर छोड़ अकेले ही प्रीमियर नाइट में पहुंचे विक्की कौशल, प्रेग्नेंसी की अफवाहों ने फिर पकड़ा तूल

Thursday, Sep 18, 2025-12:16 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान निर्देशक के रूप में अपनी पहली फिल्म ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ लेकर आ रहे हैं। फिल्म का प्रदर्शन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होने जा रहा है। रिलीज़ से पहले इसका ग्रैंड प्रीमियर मुंबई में आयोजित किया गया, जिसमें बॉलीवुड और बिज़नेस जगत के कई बड़े चेहरे पहुंचे। आर्यन की फिल्म के प्रीमयर में कई स्टार्स अपनी पार्टनर संग जोड़ी बनाते हुए पहुंचे। इसी बीच सबसे ज्यादा ध्यान खींचा एक्टर विक्की कौशल ने, जो पत्नी कैटरीना को घर छोड़ अकेले ही प्रीमियर अटैंड करने पहुंचे। ऐसे में कैटरीना की गैरमौजूदगी ने एक बार फिर उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहों को हवा दे दी है।

 


 

PunjabKesari

विक्की कौशल पहुंचे लेकिन कैटरीना कैफ गायब

जब फिल्म के प्रीमियर में विक्की कौशल अकेले ही पोज देते नजर आए, लेकिन एक्ट्रेस व उनकी पत्नी कैटरीना कैफ कहीं नज़र नहीं आईं, तो इसने सबके मन में सवाल खड़े कर दिए।
 

 

बता दें, इससे पहले हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कैटरीना इस बार सच में मां बनने वाली हैं और कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने की तैयारी कर रहा है। कैटरीना इस साल अक्टूबर-नवंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती हैं।

 

हालांकि, अब तक विक्की या कैटरीना की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, प्रीमियर में कैटरीना की अनुपस्थिति को देखते हुए सोशल मीडिया पर फैंस ने एक बार फिर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

PunjabKesari

 

 

 


फिल्म ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’  आर्यन खान की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है। शाहरुख खान और उनकी फैमिली प्रीमियर के मौके पर मौजूद रहे और आर्यन का हौसला बढ़ाया। वहीं, फिल्म इंडस्ट्री से अनिल कपूर, काजोल, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, बॉबी देओल, तमन्ना भाटिया, राघव जुयाल, खुशी कपूर, अनन्या पांडे जैसे कलाकार प्रीमियर अटेंड करने पहुंचे। एक्टर रणबीर कपूर पत्नी आलिया भट्ट के साथ पहुंचे। इसके अलावा, बिजनेस फैमिली से नीता अंबानी, मुकेश अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका अंबानी और राधिका मर्चेंट ने भी शिरकत कर माहौल को और खास बना दिया।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News